नवागढ़-:आज नगर पंचायत प्रांगण स्थित सभाकक्ष में सभी जनप्रतिनिधियों,अधिकारी,कर्मचारियों, सफाई कर्मचारियों और प्लेसमेंट पर कार्य कर रहे कर्मचारियों की उपस्थिति में भव्य रूप से मजदुर दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान,अध्यक्षता गिरेन्द्र महिलांग ने किया। आज श्रम दिवस के साथ-साथ स्वक्षता पखवाड़ा भी चल रहा है, उसे भी साथ साथ मनाया गया।
आज स्वच्छ भारत बनाने के विषय में उपस्थित सभी ने एक स्वर में शपथ लिया और आज मजदुर दिवस की शुभ अवसर पर सम्मान भी किया गया, उपस्थित जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी सभी एक साथ बैठ कर भोजन प्राप्त भी किया।
भाजपा जिला महामन्त्री विकास दीवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी यहाँ श्रम दिवस मनाने एकत्रित हुए है, हम सभी जो काम करते है लोग जो ऑफिस में भी कार्य करते है, कुछ भी मिस्त्री,प्लम्बर,बढ़ाई, बिजली का काम करते है, ये सभी श्रम में आता है, जिसको जो काम मिलता है वो वह कार्य करता है उसे श्रम कहते है आज हम यहाँ मजदुर दिवस मनाने इकट्ठे हुए है,और माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के सन्दर्भ में श्री दीवान ने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने दैनिक जीवन में साफ़ सफाई रखते है जैसे कपडा, पानी,खाना,घर उसी प्रकार हमें अपने घर के आस पास की सफाई,मोहल्ले की सफाई,बाजार की सफाई,बस स्टैंड की सफाई करना चाहिये और लोगो को जागरूक करना चाहिए साफ सफाई रखने के लिए जागरुक करे।
नगर पंचायत के सीएमओ और नगर पंचायत अध्यक्ष को कहा कि आप इस सन्दर्भ में 15 से 15 दिन के बीच में बैठक रख कर इस बारे में चर्चा अनिवार्य है,बस स्टैंड और अन्य मोहल्लों में जो दुकाने संचालित होते है रात को बंद करने के बाद अपने दुकान का कचरा बाहर रोड में फेंक देते है उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए,जब प्रधानमंत्री,और मुख्यमंत्री स्वयं जब बाहर निकल कर साफ सफाई कर संदेश दे रहे है तो हमें भी उनका साथ देना चाहिए जिस प्रकार हमारे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी सुबह से नगर की सफाई करते है हम सभी को उनका साथ देना चाहिए जिसे हमारे आस पास स्वच्छ रहेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महिलांग ने संबोधित करते हुए कहा कि उपस्थित सभी को मजदुर दिवस की बधाई दी और चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के सन्दर्भ में कहा कि सफाई तो हमारे नगर में प्रतिदिन होती है लेकिन जो दूकानदार रात्रि में अपने दुकान से निकाल कर बाहर फेंक देते है उनपर निगरानी रखने की जरुरत है,कुछ दिन पहले जिला महामंत्री श्री दीवान जी द्वारा डोर टू डोर कचरा इकठ्ठा करने के लिए गाडी रवाना किया गया था जिसमे नगर का पूरा सहयोग मिल रहा है।
उप अभियंता श्री कंवर ने कहा हम सब भी श्रमिक है लोगो को श्रमिक शब्दो से शर्म नहीं करना चाहिए,हम सभी भी किसी न किसी प्रकार से श्रम करते है और स्वच्छता पखवाड़ा के बारे में घरो घर शौचालय बनाने के लिए जागरूक करना,कचरा को खुले में कही बाहर न फेंके ऐसा जागरूक करना है और खुद भी स्वच्छता के प्रति ध्यान देना है,बाहर खुले में जो शौच जाता है उनको भी जागरूक करना है उनको बताना है कि ऐसा करने वालो पर जुर्माना भी है।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आज 01 मई श्रमिक दिवस के अवसर पर नगर पंचायत नवागढ में उत्कृष्ट 10 सफाई कर्मचारियों को साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया तथा जिला महामंत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगणों एवं ऐलडरमेन CMO, Engg. के साथ नगर पंचायत कार्यरत नियमित, प्लेसमेंट कर्मचारी के समस्त कर्मचारियों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।
इस अवसर मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगी,राजेंद्र मिश्रा, मुकेश तंबोली,दिनेश यादव,श्रीकान्त ठाकुर,रिंकू खान,रमेश मेहर,साधु जायसवाल,राजेश चतुर्वेदी,शाहिद खान,कामदेव वर्मा,राजा खान,मिलन सोनकर,जुठेल सोनकर,महेंद्र बोयरे,रामकुमार यादव,राजकुमार कुम्भकार,भोला सिन्हा,संजय यादव,रूपेश दिवान, संतराम,टंडन,सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे ।