पारंपरिक हस्त शिल्प कला आकार कार्यशाला का प्रशिक्षण दिनांक 06 मई से 15 मई तक चलेगा। हस्त शिल्प कला में भाग लेने हेतु एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आज नगर पंचायत प्रांगण सभा कक्ष आवश्यक बैठक आहूत की गई।
यह कला निःशुल्क सिखाया जायेगा संस्कृति विभाग द्वारा यह जानकारी श्रीमति मुक्ति बैस सहायक संचालक संस्कृति विभाग ने दिया, इन्होंने खेद भी जताया कि यह कार्यशाला 1 मई से होना था जो 6मई से हो रहा है, जिसमे आप लोग भरपूर प्रयास करेंगे की अधिक से अधिक प्रतिभागी ले।
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि नवागढ़ विधानसभा के अंतर्गत बहुत से कलाकार छुपे हुए है, जिन्हें बाहर उभरने की जरुरत है। हम चाहते है नवागढ़ में जो दशहरा महोत्सव होता है, उसमें बाहर से कलाकार आते है, तो मैं चाहता हूँ की उसमे हम भी भाग ले और अपनी सहभागिता दें।
बैठक पर संस्कृति विभाग से सतीश कश्यप, प्रदीप साहू,मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द नाथ योगी, उप अभियंता अशोक कंवर,ममता क्लब अध्यक्ष शाहिद खान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, राजेंद्र मिश्रा,राजेश दीवान, कृष्णकुमार मिश्रा, गीतेश्वर यादव, श्रीकान्त ठाकुर, राहुल खुराना, दिनेश यादव,शुभम दुबे, राजा खान,तनु दीवान, वीरेंद्र जायसवाल,विनय गेडाम, प्रमोद सिन्हा,नंदू पाल, रवि जायसवाल,राजू यादव,शबीना खान, मधु राय,मीनाक्षी उपाध्याय,सरोजनी देवांगन,पार्वती यादव,अफरोज बेगम,निधि ठाकुर,शैला पाटले कविता शर्मा,किरण शर्मा, खुशबु यादव और बैठक में समस्त शाला प्रमुखों, नागरिक बंधुओ एवं भाग प्रतिभागियों की उपस्थिति रही ।