हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2017 के बेमेतरा जिले में टॉप टेन में आये विद्यार्थियों का सम्मान बेमेतरा जिले के वर्तमान कलेक्टर रीता शाण्डिल्य द्वारा 9 मई को कलेक्ट्रेट बेमेतरा में मंगलवार को टी एल बैठक में उपस्थित अधिकारियों के बीच होगा, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ की बालिका नेहा कुर्रे(जिले में दूसरा स्थान) और आशीष जोशी(चौथा स्थान) तथा योगेश बजाज(आठवां स्थान) का सम्मान होगा।