आज वार्ड 4 में देवांगन पारा नल टंकी के पास पर समाधान शिविर में जिला महामंत्री दीवान और नगर पंचायत पार्षद देवांगन ने सुनी जनता की समस्या और तत्काल नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा कराया निराकरण।
समाधान शिविर में भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने शिविर से गोल रहे कर्मचारियों को लगायी फटकार कहा कि ये शिविर मजाक करने के लिए नहीं लगाया गया शिविर के दिन कोई भी कर्मचारी बहाना नहीं करेगा हम जनता की समस्याओं का निराकरण करने के लिए शिविर लगाये है न की मजाक के लिए ये हर्ष की बात है कि वार्ड 4 के निवासी जागरूक और समझदार है तभी इतने कम आवेदन हमें प्राप्त हुए, डोर टू डोर आवेदन के लिए पहुचे कर्मचारी को वार्ड से 3 आवेदन शौचालय केऔर 5 आवेदन आवास के प्राप्त हुए।
शिविर में उप अभियंता अशोक कंवर,वार्ड पार्षद सतोष देवांगन,राजेंद्र मिश्रा,श्रीकान्त ठाकुर,मुकेश तंबोली,राजा खान,मिलन सोनकर,जुठेल सोनकर,मिलन यादव,महेंद्र बोयरे,निशिकांत जायसवाल ,गजराज देवांगन,दीपचंद देवांगन,राधे यादव,कुवँर सिंह यादव,रवि यादव,मनी देवांगन,दीपक देवांगन,राजा देवांगन,रामनाथ योगी,संजय यादव,भीखम वर्मा,सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।