नवागढ़- नगर पंचायत अधिकारी व कर्मचारी का आज वार्ड 3 मे जमावड़ा देखा गया। बूढ़ादेव वार्ड के समस्याओं का निराकरण शिविर लगा कर, समस्याओं का निपटारा करने के लिए अधिकारी कर्मचारी जनता से आमने सामने बैठ समस्याओं का हल निकाले।
चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में साफ़ सफाई के साथ साथ शौचालय निर्माण में विशेष ध्यान दिया जा रहा है और नाली सफाई ,रोड के किनारे व्यर्थ पड़े कचड़े कोे सफाई कर्मचारियों ने साफ किया। वार्ड 2 की तरह वार्ड 3 में नगर पंचायत के कर्मचारी घरो घर पहुँच कर आवास और शौचालय का आवेदन भी इकठ्ठा किया।
समाधान शिविर में अपनी पूरी सहभागिता दे रहे भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान आवास के भर रहे आवेदन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे आवास योजना के तहत जो आवेदन मंगाए जा रहे है उनमें कुछ पात्रता में नहीं है और जो पात्रता के अंतर्गत आते है उनको निश्चित ही इस योजना का लाभ मिलेगा और जिस प्रकार हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि एक समय ऐसा आएगा की हमारे देश में कोई गरीब नहीं होगा, वो सपना इस आवास योजना के माध्यम से साकार होगा, क्योंकि एक गरीब जब कमाना शुरू करता है तो सबसे पहले अपना घर बनाता है तब तक पूरा उम्र निकल जाता है और इस योजना से सब गरीब भाइयों के पास घर होगा फिर वह काम कर के अपने पैसे बचा सकेगा।
वार्ड तीन से एक आवेदन नाली सफाई के लिए ,30 आवेदन शौचालय के,20 आवेदन आवास के प्राप्त हुए।
समाधान शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग, उप अभियंता अशोक कंवर,वरिष्ठ पत्रकार बंशी धर दीवान, वार्ड पार्षद सुशीला ध्रुव, भारत ध्रुव, शिव सोनकर,राजेंद्र मिश्रा,मुकेश तम्बोली, श्रीकान्त ठाकुर,राजा खान, डॉ पी के विश्वास, जुठेल सोनकर, मिलन सोनकर,खेलन यादव, मिलन यादव, महेंद्र बोयरे, निशिकांत जायसवाल,हेमंत जायसवाल, जुगरु साहू,मनोज पुरबिया,भीखम वर्मा, तनु दीवान, विनय गेडाम,राजू यादव ,रूपेश दीवान, संतोष मिश्रा, अमर जीत माथुर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे ।