गुरु घासीदास बाबाजी के कर्मभूमि भण्डारपुरीधाम पर सतनाम आध्यात्मिक परिवार के सानिध्य में प्रथम सतनाम सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गुरु घासीदास बाबाजी की कर्मभूमि गुरुद्वारा गुरुगद्दी भंडारपुरी धाम में होने वाले 17-05-2017 से 19-05-2017 तक धर्मगुरु , सतज्ञानिगुरु, तपस्विगुरु ,गुरु सोमेश बाबा जी के द्वारा तीन दिवसीय सतनाम सत्संग समारोह में नवागढ़ से 250 भंडारी, छड़ीदार, एवं सन्त समाज भण्डारपुरी धाम के लिए रात में प्रस्थान किये।
सतनाम सत्संग में समस्त भण्डारी, छड़ीदार, सन्त समाज कण्ठी जनेऊ संस्कार ,समाजिक जानकारी 'खानी बानी सियानी' मानव धर्म एवं सम्पूर्ण रूप से सात्विक एवं सत्य जीवन जिने का वचन लेंगे। यह जानकारी आशीष बोयरे के द्वारा दी गयी।