आकार कार्यशाला में लोक नृत्य व संगीत कला की प्रशिक्षण दे चुकी छ. ग. की जानीमानी कलागुरु रमा दत्त जोशी जी का लोककला उन्न्यन मंच भाठापारा में प्रतिवर्ष लोककला महोत्सव का आयोजन किया जाता है , जिसमे राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय और उभरते हुए नए कलाकारों को मंच दिया जाता है यह लोक महोत्सव विगत कई वर्षों से चली आ रही है।
जिसमे खास बात यह है कि इस वर्ष नवागढ़ के उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षु भी उनके नेतृत्व में उनके द्वारा सिखाए कला का प्रदर्शन 18 मई को नवागढ़ से प्रशिक्षु आशीष बोयरे , फिरोज खांडे, देवेंद्र गुलमोहरे, उत्कर्ष तिवारी, कृष्णा देवांगन , दिलीप जायसवाल, महेश साहू , ताम्रध्वज साहू , मीनाक्षी उपाध्याय , नंदनी देवांगन , आरती यादव , चेतना निर्मलकर, कविता शर्मा , कुंती बंजारे , अंजू यादव, पूजा साहू । पंथी नृत्य , कर्मा और डंडा नृत्य में देंगे प्रस्तुति।