नवागढ़ ग्राम के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि पूरे 250 किमी के दायरे में केवल एक ही बालाजी का मंदिर है जो कि नवागढ़ में है.
यह मंदिर लगभग 200 साल प्राचीन है,यहाँ प्रसिद्ध बालाजी की मूर्ति है
जो कि जुड़ावनबंद तालाब के दक्षिण में स्थित है, कुलेश्वर जोशी मालवीय के पिता ने लक्ष्मी नारायण मंदिर बनवाया था।
पास में शंकर जी का मंदिर है जिसमे तीन शिव लिंग विराजमान है।