नवागढ़ नवचेतना जागरण समिति पं.क्र.647 द्वारा 21 मार्च मंगलवार को स्थानीय गुरुद्वारा भवन में समिति के सदस्यों की आवशयक बैठक आयोजित किया गया जिसमे सर्वसम्मति से 23 मार्च दिन गुरूवार को भारतमाता के बलिदानी वीर सपूतों वीर भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी की पुण्यतिथि(शहीद दिवस) मनाने का निर्णय लिया गया,कार्यक्रम को नगर पंचायत नवागढ़ के बस स्टैंड में समय संध्या 6 बजे मनाने का निर्णय लिया गया है जिसमे सभी नगर वासीयो को सादर आमंत्रित किया गया है।
उक्त कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति तथा दीप जला कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी।
बैठक में गुरमीत सिंह खुराना,संतोष सिंह खुराना,हरप्रीत सिंह खुराना,अमित जैन,बीके वर्मा,वीरेंद्र जायसवाल,मिलापराम साहू,पलाशदत्त दुबे,दिलीप जायसवाल,श्रीकांत शर्मा,लेखराम साहू,राजा खुराना उपस्थित रहे।
दिनांक - 23/03/2017 (गुरूवार)
स्थान - बस स्टैंड
समय- संध्या 06:00pm
अमित जैन जी