नवागढ़।..नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जो विभिन्न नशा मुक्ति से सम्बंधित नारे ( जैसे- गुटका खाओ--गाल गलाओ, पिटते पत्नी बिकते जेवर--बदल शराबी अपने तेवर, नशे को दूर भगाना है--खुशहाली को लाना है..इत्यादि ) के उद्घोष के साथ सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ से आरम्भ होकर महामाया पारा, मिश्रा पारा, तिलकापारा, तहसील कार्यालय, मुख्य चौक, गौरवपथ मार्ग, बस स्टैंड से होते हुए ममता क्लब मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
उपरोक्त अभियान में रैली समापन के पश्चात् क्रमशः नवागढ़ नवचेतना जागरण समिति के अध्यक्ष गुरुमीत सिंह खुराना, ममता क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान तथा नवागढ़ थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने उपस्थित सभी स्कूली बच्चों, शिक्षकों व समस्त नगरवासियों को विभिन्न प्रत्यक्ष दृष्टान्तों के माध्यम से बहुत ही प्रभावी ढंग से संबोधित करते हुए नशा करने के दुष्परिणामों के बारे में बताया ।
यह आयोजन नवागढ़ नवचेतना जागरण समिति, ममता क्लब नवागढ़, सरस्वती शिशु मंदिर, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर, इंडियन पब्लिक स्कूल, न्यू गुरुकुल विद्यालय, गुरूकुल विद्यालय, योग समिति ( पुरुष ), योग समिति ( महिला ), आई.टी.आई. एवं समस्त नगरवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस नशा मुक्ति रैली अभियान का नवागढ़ नगरवासियों ने सराहना की। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लोग काफी सकारात्मक और उत्साहित हुये । कार्यक्रम का समापन इस नशा मुक्ति अभियान को सकारात्मक परिणाम आने तक जारी रखने का संकल्प लेकर राष्ट्रगान के साथ किया गया।
उपरोक्त आयोजन में सबिना खान, शीतल खुराना, नीतू ठाकुर, सुरिंदर कौर खुराना, मनिंदर कौर खुराना, कीर्तन बंजारे, मीनाक्षी उपाध्याय, सुचिता निषाद, मिलाप राम साहू , बी.के. वर्मा, हरप्रीत खुराना, विरेन्द्र जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, श्रीकांत शर्मा, संतोष देवांगन, चन्द्र कुमार धृतलहरे, शत्रुहन साहू , धनुष सिंह क्षत्रिय, दिलीप जायसवाल, विशेष लहरे, कामेश्वर रजक, परमेश्वर जोशी, गीतेश्वर यादव, पप्पू सिंह भास्कर, भुखन यादव, तिलक कुम्भकार, आशाराम सिन्हा एवं नगरवासियों का विशेष सहयोग व उपस्थिति रहा।