नवजिला बेमेतरा से उत्तर की ओर 25 कि.मी. की दुरी तथा वहीं मुंगेली जिला से 22 कि. मी. की दुरी पर नवागढ़ बीच में स्थित है। नवागढ़ आज नगर पंचायत के रूप में तहसील एवं ब्लॉक का दर्जा प्राप्त कर चुका है।
छत्तीसगढ़ आधुनिक गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे यह अपनी ऐतिहासिक महत्व को खोता जा रहा है, ऐसा ही हाल नवागढ़ का है, जहाँ का इतिहास 580 ई. शताब्दी के होने के बाद भी आज यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे नवागढ़ को इतिहास का गढ़ कहा जा सके।
यह बुद्धजीवियों की अयोग्यता कहें या प्रशासन की उदासीनता, कारण कोई भी हो, सच तो यह है कि अपने अंदर प्राचीन व इतिहास का भरमार रखने के बावजूद नवागढ़ आज इतिहास से कोसो दूर हो गया है।
नवागढ़ की विशेषता- नवागढ़ की विशेषता यह है कि यहाँ चारों दिशाओं में अंदर आने के सभी रास्तो के किनारे एक तालाब व मंदिर बना है, जिससे लोग यहाँ घुसते हैं तो सिर झुकाकर और निकलते हैं तो सिर झुकाकर।