नवागढ़ नवचेतना जागरण समिति की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 2017 में मुख्य विषय नशा उन्मूलन कार्यक्रम को चुना गया है और सब मिलकर यह प्रयत्न करेंगे कि कम से कम 4 कार्यक्रम इस विषय पर लेंगे।
अभी वर्तमान में नवागढ़ के कुछ समितियों की मदद से योग का कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा है इसके लिए सब बधाई के पात्र हैं, यह भी देखकर आनन्द हुआ कि आसपास के गाँवों में भी योग का प्रचार प्रसार समिति सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन एक बात यहां ध्यान देने योग्य है और चिंता का भी विषय है कि हम कहीँ अपनी दिशा न खो बैठे... दिशाहीन यदि कोई कार्य किया जाता है तब उसकी असफलता निश्चित होती है।
समिति के गठन के समय दो बातें निश्चित की गयी थी-
(1). सम्पूर्ण भारत में हमने अपना कार्यक्षेत्र नवागढ़ शहर को चुना है।
(2). हमारी गतिविधियों का केंद्र नवागढ़ शहर के सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 6,7,8,9,10,11,12 के बच्चे तथा महाविद्यालय होंगे।
हमें अपना हर कार्यक्रम इन्ही पर केंद्रित करना होगा तभी हम कुछ कर पाएंगे अन्यथा वह सिर्फ समय,श्रम तथा पैसों का व्यर्थ व्यय ही होगा। हमारा लक्ष्य नई पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के संस्कारों का बीजारोपण कर उन्हें राष्ट्रप्रेम की तरफ प्रोत्साहित करना है क्योंकि धर्म की सेवा राष्ट्रप्रेम के सिवा नही की जा सकती। धर्म का प्राण संस्कृति है और संस्कृति का प्राण संस्कार हैं जो कि पुंसवन, गर्भाधान आदि से लेकर अंत में अंत्येष्टि कर्म संस्कार से समाप्त होते हैं।
अतः सभी माननीय सदस्यों से करबद्ध प्रार्थना है कि अपना श्रम तथा चिंतन नवागढ़ शहर के सभी विद्यालय तथा कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों पर रखकर ही कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाएं। हमें एक संगठन खड़ा करना है भीड़ नही जुटानी है। संगठन उसे कहा जाता है जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा किसी विशेष लक्ष्य को लेकर तन,मन,धन से लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रयत्न किये जाते हैं। यदि दिशा और शक्ति को एक ही विषय तथा दिशा में केंद्रित किया जाए तो उसके परिणाम दिखने लगते हैं।
आप सभी को इस पुण्य कार्य में सहयोग देने हेतु साधुवाद!!!
वन्दे मातरम !!!
भारत माता की जय !!!
🙏🙏🙏