संस्कृति विभाग के टीम के साथ 20 सितंबर, बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित होने वाले धान आर्ट ज्वेलरी के प्रदर्शनी के लिए छत्तीसगढ़ से नवागढ़ के बच्चों का चयन किया गया है। जिनमें निधि ठाकुर, लता निषाद नवागढ़ से छत्तीसगढ़ धान आर्ट का अहमदाबाद में प्रतिनिधित्व करेंगी, साथ में मनोज श्रीवास्तव जी को भी संरक्षक के तौर पर भेजा गया है।
धान से बने जेवर हार, झुमका,बाली,माला,टॉप्स,अंगूठी आदि के बेहतरीन कलाकारी को देख कर संस्कृति विभाग ने नवागढ़ के कलाकारों का चयन किया और उन्हें गुजरात में प्रदर्शनी लगाने का अवसर दिया।
धान से बने हार से छत्तीसगढ़ की ओर से गुजरात के मुख्यमंत्री एवं संस्कृति मंत्री का स्वागत करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रदर्शनी में खास यह है कि इसमें मान.प्रधानमंत्री मोदी जी भी शरीक होंगे। अवसर मिला तो नवागढ़ से बने धान की माला से प्रधानमंत्री मान.नरेंद्र मोदी जी का भी स्वागत गुजरात के कार्यक्रम में होगा, ये नवागढ़ के लिए सौभाग्य व गौरव की बात होगी।
ज्ञात हो कि संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से नवागढ़ में आकार कार्यशाला का आयोजन किया गया था, इसमे 500 से अधिक लोगो ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जिसमें धान आर्ट भी सम्मिलित था।
धान आर्ट ग्रुप के सदस्यों ने संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री माननीय बघेल जी एवं मा.दिवान जी जिला महामंत्री का आभार व्यक्त किया, कि उन्होंने इन्हे भरपूर सहयोग दिया और इनके सौजन्य से इन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ।
पूर्व में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने नवागढ़ के धान आर्ट ग्रुप द्वारा बनाए हार(माला) को पहना था, जिसे स्वयं संस्कृति मंत्री माननीय दयाल दास बघेल जी ने उन्हें भेंट किया था, यह हमारे नवागढ़ के लिए गौरव की बात है।
इस आयोजन का पूर्ण लाभ नवागढ़ के क्षेत्र वाशियों ने उठाया और धान और पैरा आर्ट को एक नई ऊँचाई प्रदान की है। जिसका प्रमाण हम सबके सामने है। नवागढ़ के बच्चे आज गुजरात जैसे विकसित राज्य में धान से बने जेवर का प्रदर्शनी लगाए हैं।
बच्चों व घरेलु महिलाओं को धान व पैरा आर्ट सिखाने वाली सबीना खान का कहना है कि हमारा छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है और जिस धान से हम लोग चावल निकलवाकर भोजन प्राप्त करते हैं, उसी धान को हम लीगों ने जेवर में उपयोग होने वाले नग का स्थान दे दिया और उससे बेहतरीन गहने बनाने का प्रयास किया है। जिसे संस्कृति विभाग ने व लोगों ने खूब सराहा है। जिसका नतीजा आज आपके सामने है हमारे बच्चे गुजरात जैसे अग्रणी राज्य में धान से बने गहनों का प्रदर्शनी लगाने गए हैं। अहमदाबाद में नवरात्रि के महापर्व पर संस्कृति विभाग का कार्यक्रम है जिसमें हमारे मान. प्रधानमंत्री जी भी सरीक होंगें।
सबीना जी इस सफलता का श्रेय संस्कृति मंत्री मान.दयाल दास बघेल जी, श्री विकास दिवान जी एवं संस्कृति विभाग की डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती मुक्ति बैस को देती हैं।
प्रधानमंत्री मान.नरेंद्र मोदी जी के बड़ी सोंच एक राज्य से दूसरे राज्य की संस्कृति,कला,संस्कार, कलाकृति,भाषा, स्वास्थ सेवा,शिक्षा आदि का आदान-प्रदान करना, इसके तहत यह आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है।
इन सामानों की लगेगी प्रदर्शनी-
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर