किसी पर कहर बरसाना,
अच्छी बात नहीं,
सक्षम होकर तरसाना,
अच्छी बात नहीं,
"नेकी कर दरिया में डाल"
कहावत को याद कर,
फरियादी मंशा को,
आबाद कर,
ईश्वर ने तुझे दिया ही है,
देने के लिए,
दुआदारों की दुआएं,
लेने के लिए,
तुझे मिली जो,
वह भी है
उसी की भीख,
तू भी अब,
कुछ देना सीख,
देगा तो फिर से,
दुगुना पाएगा,
जिसका तूने किया भला
वह केवल
तेरे ही गुण गाएगा।
09 April 2018
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» तेरे ही गुण गाएगा