नवागढ़-भगवान् महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक उत्सव के पावन अवसर पर जैन राजनैतिक चेतना मंच और नगर के नाहटा(जैन) समाज के लोगो के द्वारा स्थानीय बस स्टैंड के पास नगर वासियों और यात्रियों के लिए शरबत की व्यवस्था किया गया था।
इस अवसर पर जैन समाज के प्रमुख उपस्थित रहे।जिनमे वीर फाउंडेशन स्पोर्ट्स क्लब के दुर्ग संभाग प्रभारी,#पूर्वपार्षद अमित जैन,मनीष जैन,लक्ष्मीचंद जैन,#जैन राजनैतिक चेतना मंच के #प्रदेशमहामंत्री आशीष जैन,बंटी जैन,शुभम जैन,अर्पित जैन,राजू जैन,बीरचंद जैन,सोम जैन,हर्ष भोलू जैन,देविका जैन सहित नगर के अन्य सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।