पाप धोने चाहिए
सियासत को अपने पाप,
धोने चाहिए,
अपराधियों के एनकाउंटर,
जरूर होने चाहिए।
वसुधैव कुटुम्बकम की,
भावना तो संस्कार है,
अपराध सिद्ध हो जाए, तो
अपराधी के टुकड़े होने चाहिए,
फास्ट ट्रेक और पेशियों से,
कुछ नहीं होने वाला,
दूसरों को दुखी करने वाले,
7 जन्म तक रोने चाहिए।