नवागढ़ :- गुरुवार को सुबह नगर पंचायत द्वारा नीले तथा हरे कचरा पेटी का वितरण बस स्टैण्ड तथा गौरव पथ के दुकानों में किया गया।
भाजपा जिला महामंत्री विकासधर दीवान एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग सहित जनप्रनिधियो ने स्वं बस स्टैंड की दुकानों में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत नीले एवं हरे कचरा पेटियों का वितरण कर उनके उपयोग के बारे में समझाया।
श्री दीवान ने कहा की दुकानों में कचरा पेटियों के प्रयोग से नगर के बाजार की सुंदरता बढ़ेगी,दुकानों से निकले वाले अपशिष्टों को सड़को तथा नालियों में ना फेक कर कचरा पेटियों के माध्यम से एकत्र कर निकाय नगर की स्वच्छता महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है,जिसमे नगर के सभी व्यवसायियों को नगर पंचायत का सहयोग दे कर नगर को स्वच्छ बनाना चाहिए।उन्होंने इस पहल के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष सहित समस्त कर्मचारियों की सराहना की एवं सभी को स्वच्छता एप डाऊनलोड कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर वल्लभ ठाकुर,रमणीक गुप्ता,सतीश सोनी,मुकेश तम्बोली,रुम्पल टुटेजा, मिंटू बिसेन,डायमंड ठाकुर,रमेश निषाद,छन्नू सोनी,विनोद साहू, मनोज सोनी,अजेश गुप्ता,दिव्यम शुक्ला, रूपेश दीवान,महेंद्र बोयरे,रामकुमार यादव,मिलन यादव सहित समस्त नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।