कलेक्टर की कुर्सी पर बैठकर,
गधे ने घोड़े की आवाज लगाई,
आवाज सुनते ही गधी,
झट से बाहर आयी,
बोली! क्योंजी!
गधा होकर घोड़े की,
आवाज लगाओगे!
लेकिन यह तो बताओ,
गधे की जात में रहकर,
घोड़े का गुण,
कहाॅं से लाओगे!
इस पर गधे ने कहा-
अरी पगली!!
अब हमारे भाग्य भी,
इतरा रहे हैं, और शायद
तुम्हें पता नहीं,
पिछले कई सालों से,
गधे ही चुनाव
जीतते आ रहे हैं!!!!!
09 December 2017
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» गधे की हुंकार