वह देखो कुछ दूर वीराने में उजाला है,
शायद! हवा का रुख बदलने वाला है!
अभी अभी बदलियों ने इशारे बाजी की है,
कुछ मौन वालों ने भी दस्तक दी है,
किसी ने कहीं पर तो मोर्चा संभाला है,
शायद! हवा का रुख बदलने वाला है!
स्तब्धता में भी सुगबुगाहट है,
गंभीरता में भी मुस्कुराहट है,
सीरे की समाप्ति का अंदेशा,
आखिर उसे हो ही गया,
इसीलिए मधुकर ने 'पुष्प' बदल डाला है,
शायद! हवा का रुख बदलने वाला है!!!
16 October 2017
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» रुख बदलने वाला है