13 September 2017

नवागढ़ तहसील सूखा ग्रस्त घोषित, जानिए क्या है सरकार की राहत योजना में शामिल

नवागढ़- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  डां रमन सिंह ने कैबीनेट की बैठक मे  प्रदेश के 21 जिले के 96 तहसील को सुखा ग्रस्त घोषित किया, जिसमे बेमेतरा जिला के नवागढ़ सहित बेमेतरा,बेरला,साजा थानखम्हरिया,तहसील को सुखा घोषित किया गया एवं धान समर्थन मुल्य 1590 रु क्विंटल,प्रोत्साहन राशी बोनस 300 एवं 200 दिनो का मनरेगा का काम देने की घोषणा भी किया गया, साथ ही पटवारी अनावारी रिपोर्ट आने के बाद फसल क्षति पुर्ती एवं बीमा राशी भी दी जायेगी।

गावो में विपरित हालत से निपटने के लिये सभी पंचायतो मे एक क्विंटल चावल भी दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।

मौसम की बेरुखी के चलते वर्षो बाद पुरे प्रदेश के ज्यादातर इलाको में सूखे की स्थिति है जिसके कारण खेत,नदी नाले सब सुख गए है,साथ ही फसल चौपट हो गया है।

नलकूप का जल स्तर 150 से 200 फिट तक नीचे चला गया है,लोगो में निस्तारी के लिए पानी के संकट के साथ ही अगामी भविष्य के लिए माथे पर चिंता की लकीरे खींच गई है।
फसल पैदा कर लोगो की भूख मिटाने वाला किसान इस वर्ष अपनी ही भूख मिटाने के लिए तरस रहा है ऐसे में शासन द्वारा जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने से निःसन्देह किसानो के चेहरे पर हल्की सी राहत की मुस्कान वापस ला सकता है।

इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता और जनपद सदस्य आनंद वल्लभ सिंह ठाकुर का कहना है की शासन द्वारा नवागढ़ को सुखा ग्रस्त क्षेत्र मान लेने से मजदूरो को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे,वहीँ राहत व बीमा राशि मिलने के साथ खेतो में डाले गए खाद,बीज का कर्ज को भी अभी माफ़ होना तय हैं जिससे किसानो को काफी सुकून मिल सकता है।

छ ग के मुखिया डा रमन सिंह  सरकार के कैबिनेट ने किसानो एवं गरीब मजदुरो के हित मे लिये गये फैसले का बेमेतरा भाजपा जिला महामंत्री विकासधर दीवान  ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के पर्यटन संस्कृति और सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल ने सम्पूर्ण नवागढ़ विधान सभा क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करवाने के लिए लगातार अधिकारी कर्मचारियो को किसानों के खेतों में हुए फसलो के निरीक्षण कर जल्द से जल्द अनावरी रिपोर्ट बनाकर देने का निर्देश दिए है। जिससे किसानो को दीवाली के पहले 2 अक्टूबर से फसल बीमा और धान के बोनस का भुगतान कर उनको राहत देने का प्रयास किया जाएगा।

नवागढ़ विधानसभा के साथ ही पुरे बेमेतरा जिले के किसानो को हुए नुकसान की भरपाई के लिए
मुख्यमंत्री रमन सिंह और कृषि मंत्री बृजमोहल अग्रवाल से लगातार सतत संपर्क बनाए रखा और गंभीरता से क्षेत्र को सूखाग्रस्त करने की मांग करते रहे और फिर आखिरकार मंत्री बघेल का यह अथक प्रयास रंग लाया और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा सम्पूर्ण बेमेतरा जिला क्षेत्र को  मुख्यमंत्री ने सुखाग्रस्त घोषित कर किसानों को अनमोल उपहार दिया।

नवागढ़ क्षेत्र के सैकड़ो किसानो और भाजपा कार्यकर्त्ताओ ने  इसके लिये मुख्यमंत्री डा रमन सिंह,कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक और सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल का हृदय से आभार व्यक्त किया है जिसमे भाजयुमो जिलामंत्री अभिषेक पाठक,पार्षद विनोद साहू,राहुल खुराना,जाहिद बेग,अर्जुन निर्मलकर,गोलू सिन्हा प्रमुख है।

खाद्य विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में औसत अच्छी किस्म के धान और मक्का के लिए समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। कामन धान के लिए 1550 और ए ग्रेड के लिए 1590 रुपए और साथ ही मक्का के लिए 1425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।इन दरो पर सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों में किसानो से धान की नगद खरीदी 15 नवम्बर से 31 जनवरी तक की जायेगी,मक्के की खरीदी 15 नवम्बर से 31 मई तक की जाएगी।


किसानो को सही राहत तभी माना जाएगा जब इस भीषण अकाल में उनकी कर्ज माफ़ी की जाएगी,और समय रहते राहत राशि प्रदान किया जाए,ये घोषणा सिर्फ चुनावी फायदे के लिए किया गया है।जिसका बीजेपी को कोई भी लाभ नही मिलेगा।
शक्तिधर दीवान अध्यक्ष
जिला किसान कांग्रेस बेमेतरा


-----------------Advertisement----------------

*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*

📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢

🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥

 Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर

 और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर 



Previous Page Next Page Home

हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए नवागढ़ के Facebook पेज को लाइक करें

Random Post

मुख्य पृष्ठ

home Smachar Ayojan

नवागढ़ विशेष

history visiting place interesting info
poet school smiti
Najdiki suvidhae Najdiki Bus time table Bemetara Police

ऑनलाइन सेवाएं

comp online services comp

Blog Archive