नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालयो का हाल ख़राब है,नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्र 13 के अंतर्गत बस स्टैंड में,वार्ड क्र 10 में तीन वार्डो मण्डीपारा वार्ड 1,मुसलमान पारा मिश्रा पारा वार्ड 7 और दर्रीपारा वार्ड 10 में,डबरापारा वार्ड क्र14 और वार्ड क्र 4,5 के लोगो के सुविधा के नाम से वार्ड क्र 1 में बनाये गए सार्वजनिक प्रसाधनो में आम लोगो के लिए सुविधाओ में कमी होने की बात सामने आई है,और ज्यादातर सार्वजनिक शौचालयो को भवन पूर्ण हो जाने के वर्षो बाद भी जनता के लिए नही खोला गया है।
एक ओर जहाँ केंद्र और राज्य सरकार साझा प्रयास कर खुले में शौच करने वालो को रोकने के लिए तरह तरह के जतन कर रही है जिससे लोगो में खुले में शौच के कारण पड़ने वाले विपरीत प्रभावो और बीमारियो में कमी हो सके और अपना देश,प्रदेश और अपना नगर स्वच्छ बन सके।
एक तरफ नगर पंचायत नवागढ़ के कर्मचारी स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच करने को रोकने के लिए सुबह सुबह नगर में भ्रमण करते है और हर घर शौचालय और सार्वजनिक शौचालय के उपयोग के बारे में लोगो को बता कर जागरूक करने का काम करते है,लेकिन अपने ही नगर में लाखो रुपयो की लागत से बने सार्वजनिक शौचालयो में व्याप्त भारी अव्यवस्था को दुरुस्त कर लोगो के सुविधा के लिए बनाये गए ऎसे जगहों में जनता को पर्याप्त सुविधा दे कर उनके खुले में शौच के लिए बढ़ते कदमो को वापस खींच कर सार्वजनिक शौचालय की ओर कदम बढ़ाये ये सुविधा जनता को नही दे पा रहे है इसी सब कमी के कारण लोग सार्वजनिक शौचालय में जाना पसन्द नही करते।
वार्ड क्र 13 के अंतर्गत बस स्टैंड में करीब 10 वर्षो से बन कर तैयार सुलभ शौचालय और वार्ड क्र 1 मण्डीपारा,वार्ड 7 मिश्रापारा,मुसलमान पारा और दर्रीपारा के लोगो के सुविधा के लिए वार्ड क्र10 में लगभग आठ लाख रुपए की लागत से पिछले 5 वर्षो से बन कर तैयार सार्वजनिक प्रसाधनो की हालत बदतर है आम जनता को स्वच्छ करने के लिए बनाये गए ये शौचालय अपने ही स्वच्छता के लिए आंसू बहा रहे है,और इनके ये दुर्दशा देखने सुनने वाला कोई नही है,दरवाजे खिड़कियां और प्रसाधन कक्ष सभी बदतर स्थिति में है मुख्य द्वार का ताला खुला हुआ है और ये शौचालय सिर्फ शोपीस मात्र है।
जनता के लाखो रुपए की बर्बादी पर पछतावा किसी को भी नही है,वार्ड क्र 10 में बने शौचालय में एक बोर खनन कराया गया था और उसमे पानी नही निकला सिर्फ पानी नही निकलने के कारण आज नगर पंचायत प्रशासन लाखो रुपयो से बने इस शौचालय को अपने ही हाल पर छोड़ दिया गया है,देखरेख के लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि वहाँ पर नही जाते और ना ही इस अव्यवस्था को सुधारने या व्यवस्थित करने के लिए अपने स्तर पर कोई प्रयास कर रहे है।
वार्ड 13 बस स्टैंड में बने सार्वजनिक शौचालय बस रुकने के जगह से काफी दूर है,बस स्टापेज से दूर होने और एकांत में होने के कारण यात्री गण
खास तौर पर महिला यात्री वहां पर जाने के लिए हिचकिचाती है,और अगर कोई चले भी जाए तो वह वहां दोबारा जाना नही चाहती क्योकि वहां पर नशेड़ियों का सुबह से जमावड़ा लगा रहता है ,नशा करते लोगो के कारण और कोई साफ सफाई और कोई सुविधा नही होने के कारण लोग वहां जाने से कतराते है।
नवागढ़ बस स्टैंड में यात्रा कर रहे महिला यात्री सीमा टंडन,अंजना साहू,जामुन रात्रे ने बस स्टैंड में स्थित सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था से खासे नाराज नजर आए,उन्होंने कहा की नगर पंचायत को उसकी व्यवस्था सुधारनी चाहिए और जो नशा करते हुए लोग वहां बैठते है उनको भी वहां से हटा कर सही और उचित व्यक्ति को जवाबदारी सौपनी चाहिए।
वही नगर पंचायत प्रशासन वहां के व्यवस्था और उसके व्यवस्थापक के बारे में पुरी तरह अनभिज्ञ और अंजान है उनको नही पता की वह शौचालय कौन से मद से,कौन से योजना से और कितनी लागत से उसका निर्माण कब हुआ है वर्तमान में उसकी व्यवस्था देख रहे व्यक्ति को वहां की व्यवस्था देखने की जवाबदारी कब और किसने सौंपी है।
बस स्टैंड स्थित शौचालय को एक व्यक्ति द्वारा संचालित करने की जानकारी है परंतु वो कब से और कैसे वयवस्था संभाल रहा है इसकी जानकारी मुझे नही है।
और नगर के बाकी तीन शौचालय वार्ड क्र 1,10 और 14 को बहोत जल्द लोगो के उपयोग के लिए प्रारम्भ कराया जाएगा।
संजय भिमटे
सीएमओ नगर पंचायत नवागढ़
नगर पंचायत में भ्रष्ट्राचार और मनमानी हावी है,शासन और जनता के पैसो का खुलेआम दुरूपयोग है,लापरवाही पर संबंधित अधिकारियो पर कार्यवाही होनी चाहिए।और सार्वजनिक शौचालयो की व्यवस्था सुधारना चाहिए।
शक्तिधर दीवान
पूर्व पार्षद नवागढ़
बस स्टैंड में स्थित सार्वजनिक शौचालय की स्थिति काफी बदतर है,बाहर से आने वाले महिला यात्रियों को पानी पेशाब के लिए स्थान खोजना पड़ता है,वहां के व्यवस्थापक और उसके साथी दिनभर वहां नशा करते बैठे रहते है,तो महिलाये डर के मारे वहां जाना नही चाहती।
सरस्वती द्वारिका बोयरे
पार्षद वार्ड क्र 13 नपं नवागढ़