किसान कांग्रेस के बेमेतरा जिला अध्यक्ष शक्तिधर दीवान ने सरकार के द्वारा पिछले 4 वर्ष का समर्थन मूल्य का शेष व 3 वर्ष का बोनस देने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री के नाम मांगों को लेकर पत्र भेजा है।
विज्ञप्ति के माध्यम से बेमेतरा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शक्तिधर दीवान ने कहा कि किसान को विगत 2014-2015,
2015-2016, 2016-2017 का बोनस तत्काल प्रति किवंटल 300 रु के हिसाब से तीन वर्ष का 900 रु निर्धारित समर्थन मूल्य 2100-1470=630 रु शेष राशि 1 वर्ष का प्रति किंवटल 630×4=2520 रु तत्काल किसानों के बैंक खाते में डाला जाए, व कुल राशि समर्थन मूल्य 4 वर्ष का 2520 रु व बोनस 3 वर्ष का 900 रु कुल 3420 रु व 3 वर्ष का बकाया राशि का निर्धारित ब्याज 12 प्रतिशत 410 रु कुल प्रति एकड़ राशि 3830 रु किसानों को प्रति किंवटल दिया जावें।
किसानों को इस वर्ष बैंक से लिया गया ऋण माफ किया जाए। किसानों को उचित प्रति एकड़ के भाव से क्षतिपूर्ती दिया जाए।जिस किसान को बीमा राशि नही मिला हैं उसे तुरंत बीमा राशि दिया जाए,यह राशि दीपावली तक क्यों अभी तत्काल किसानों के बैंक खाते में डाला जाए,किसानों को आने वाले समय मे खाद व बीज की मूल्य पर नियंत्रण किया जाए,आपके द्वारा चुनाव संकल्प पत्र पर जारी किया गया सभी मांगों को तुरंत लागू किया जाए। सिर्फ आपके द्वारा धान ,बोनस की बात कह रहे हैं।जो कि किसानों के द्वारा धान के अलावा गेंहू,सब्जी,टमाटर तथा अन्य प्रकार के फसलों का उत्पादन किया जाता हैं।
विगत वर्ष किसानों को सब्जी,टमाटर व अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं ,उसका भी मुआवजा दिया जाये।
सभी किसानों के सब्जी व टमाटर का काफी नुकसान हुआ हैं ,उसका भी मुआवजा दिया जाये,व बैंक के ऋण को माफ किया जाये।
दीवान ने कहा की रमन सरकार किसान,मजदूर और महिलाओ को सिर्फ अपना वोटबैंक समझती है,आने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी निश्चित पराजय को देखते हुए बोनस की घोषणा मात्र चुनावी पैंतरा है लेकिन अब इस झांसे में प्रदेश के किसान आने वाले नही है,भाजपा के लोग बोनस की घोषणा के बाद जानबूझ कर ढिंढोरा पीट रही है और अपना ही पीठ थपथपा रहे है,चुनाव के पहले अपनी सरकार जाते देख कर आननफानन में प्रदेश की जनता को कुछ न कुछ देकर संतुष्ट करने का असफल प्रयास किया जा रहा है लेकिन
प्रदेश के किसान,मजदूर,बेरोजगार युवा और खासतौर से महिला वर्ग अब सब समझ रही है।
कांग्रेस पार्टी आने वाले में समय मे जनहित के लिए उग्र और निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु बाध्य होगी।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
विज्ञप्ति के माध्यम से बेमेतरा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष शक्तिधर दीवान ने कहा कि किसान को विगत 2014-2015,
2015-2016, 2016-2017 का बोनस तत्काल प्रति किवंटल 300 रु के हिसाब से तीन वर्ष का 900 रु निर्धारित समर्थन मूल्य 2100-1470=630 रु शेष राशि 1 वर्ष का प्रति किंवटल 630×4=2520 रु तत्काल किसानों के बैंक खाते में डाला जाए, व कुल राशि समर्थन मूल्य 4 वर्ष का 2520 रु व बोनस 3 वर्ष का 900 रु कुल 3420 रु व 3 वर्ष का बकाया राशि का निर्धारित ब्याज 12 प्रतिशत 410 रु कुल प्रति एकड़ राशि 3830 रु किसानों को प्रति किंवटल दिया जावें।
किसानों को इस वर्ष बैंक से लिया गया ऋण माफ किया जाए। किसानों को उचित प्रति एकड़ के भाव से क्षतिपूर्ती दिया जाए।जिस किसान को बीमा राशि नही मिला हैं उसे तुरंत बीमा राशि दिया जाए,यह राशि दीपावली तक क्यों अभी तत्काल किसानों के बैंक खाते में डाला जाए,किसानों को आने वाले समय मे खाद व बीज की मूल्य पर नियंत्रण किया जाए,आपके द्वारा चुनाव संकल्प पत्र पर जारी किया गया सभी मांगों को तुरंत लागू किया जाए। सिर्फ आपके द्वारा धान ,बोनस की बात कह रहे हैं।जो कि किसानों के द्वारा धान के अलावा गेंहू,सब्जी,टमाटर तथा अन्य प्रकार के फसलों का उत्पादन किया जाता हैं।
विगत वर्ष किसानों को सब्जी,टमाटर व अन्य फसलों में भारी नुकसान हुआ हैं ,उसका भी मुआवजा दिया जाये।
सभी किसानों के सब्जी व टमाटर का काफी नुकसान हुआ हैं ,उसका भी मुआवजा दिया जाये,व बैंक के ऋण को माफ किया जाये।
दीवान ने कहा की रमन सरकार किसान,मजदूर और महिलाओ को सिर्फ अपना वोटबैंक समझती है,आने वाले विधानसभा चुनाव 2018 में अपनी निश्चित पराजय को देखते हुए बोनस की घोषणा मात्र चुनावी पैंतरा है लेकिन अब इस झांसे में प्रदेश के किसान आने वाले नही है,भाजपा के लोग बोनस की घोषणा के बाद जानबूझ कर ढिंढोरा पीट रही है और अपना ही पीठ थपथपा रहे है,चुनाव के पहले अपनी सरकार जाते देख कर आननफानन में प्रदेश की जनता को कुछ न कुछ देकर संतुष्ट करने का असफल प्रयास किया जा रहा है लेकिन
प्रदेश के किसान,मजदूर,बेरोजगार युवा और खासतौर से महिला वर्ग अब सब समझ रही है।
कांग्रेस पार्टी आने वाले में समय मे जनहित के लिए उग्र और निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु बाध्य होगी।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*