सेवा सहकारी समिति मर्यादित नवागढ़ पंजीयन क्रमांक 1273 के द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2016-17 के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान जो की समिति के अंशधारी/ केसीसी धारी कृषक परिवार के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को माननीय सहकारिता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री दयालदास बघेल के हाथों नगर पंचायत प्रांगण में 15 अगस्त को 11:00 बजे किया जाएगा।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान समिति द्वारा पहली बार आरंभ किया जा रहा है, जिसके संचालक मंडल एवं समिति कर्मचारियों एवं किसानों में हर्ष व्याप्त है उक्त जानकारी सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री आनंद तंबोली द्वारा दी गई है।
------------------
News By- Manoj Purabia, Shukulpara, Nawagarh
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।