संतान की लंबी उम्र के लिए रखी जाने वाली व्रत बहुलाचौथ शुक्रवार को व कमरछठ रविवार को मनाया गया यह पर्व महिलाओं द्वारा संतान की लंबी उम्र के लिए रखी जाती है जिसमें विशेष प्रकार के चावल, भाजी व भैंसी के दूध, दही व घी का उपयोग पूजा के लिए किया जाता है।
नवागढ़ के पंडित संजय शर्मा ने बताया कि भादो मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाने वाला व्रत बहुलाचौथ शुक्रवार को था, जिसमें बहुला महारानी का पूजा होता है।
संतान की लंबी उम्र के लिए रखी जाने वाली व्रत कमरछठ जगह-जगह पूजा अर्चना, यह पर्व महिलाओं द्वारा संतान की लंबी उम्र के लिए रखी जाती है।
ठीक इसके दो दिन बाद षष्ठी तिथि को कमरछठ होता है जो रविवार 13 अगस्त को मनाया गया इस दिन कमरछठ महारानी की विशेष प्रकार की पूजा होती है। इसकी पूजा भैंसी के दूध, दही व घी कर साथ ही पसहर चावल, महुआ पान, महुआ, काशी फूल, पुराइन पत्ता, नौ रंग के झंडा, छुही, महुआ के दातौन, बिना हल से बोए गए विभिन्न प्रकार के भाजी, छोटी काली मिर्ची का विशेष महत्व पूजा व व्रत परायण में होता है।
इस दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन उपवास रख कर दोपहर को एक नियत स्थान पर एकत्रित होकर और मिट्टी का सगरी बनाकर पूजा अर्चना कर अपने संतानो की लंबी आयु की कामना करती है।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।