नवागढ़-देश को फाइलेरिया(हाथी पांव) से मुक्ति दिलाने के लिए चलाए जा रहे 10 अगस्त से 12 अगस्त तक तीन दिवसीय रास्ट्रव्यापी अभियान के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के द्वारा लोगो के घर-घर जाकर उनसे भेंट कर 2 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के लोगो को दवाई बांटी,और दवाई बांटने के दौरान इनके सेवन के बारे में लोगो को बताया जा रहा है।
संक्रमण से फैलता है रोग
फाइलेरिया और कृमि दोनों प्रकार के रोग परजीवी संक्रमण के कारण होते है फाइलेरिया
क्यूलेक्स प्रकार के मच्छर के काटने से होता है,जिसके कारण पैर में सूजन,पुरुषो में हाइड्रोसील,महिलाओ के स्तन में सूजन आदि समस्या हो सकती है।
कृमि व्यक्तिगत अस्वच्छता,भोज्य पदार्थो में खाने या पकाने के पहले अच्छी तरह से सफाई नही होने एवं भोजन के पहले एवं शौच के बाद सफाई की श्रृंखला में चूक होने से हो सकती है।
इन दवाओ के सामूहिक सेवन से स्वयं को और आसपास के समुदाय को रोगों से बचाया जा सकता है।
फाइलेरिया और कृमि दोनों प्रकार के रोग परजीवी संक्रमण के कारण होते है फाइलेरिया
क्यूलेक्स प्रकार के मच्छर के काटने से होता है,जिसके कारण पैर में सूजन,पुरुषो में हाइड्रोसील,महिलाओ के स्तन में सूजन आदि समस्या हो सकती है।
कृमि व्यक्तिगत अस्वच्छता,भोज्य पदार्थो में खाने या पकाने के पहले अच्छी तरह से सफाई नही होने एवं भोजन के पहले एवं शौच के बाद सफाई की श्रृंखला में चूक होने से हो सकती है।
इन दवाओ के सामूहिक सेवन से स्वयं को और आसपास के समुदाय को रोगों से बचाया जा सकता है।
इस तरह बांटनी है दवाई
बीएमओ डा टीएन महिलांगेश्वर ने बताया की फाइलेरिया की दवाई 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली,
6 से 14 वर्ष के बच्चों को 2 गोली,
और 14 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क को 3 गोली खाना खाने के बाद एक साथ खाना है।
उसी तरह कृमि मुक्ति की दवाई अल्बेंडाजोल को 1 से 2 साल के बच्चों को आधा गोली तथा 2 साल से 65 साल तक के सभी उम्र के लोगो को 1 गोली खिलाना है।
बीएमओ डा टीएन महिलांगेश्वर ने बताया की फाइलेरिया की दवाई 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 गोली,
6 से 14 वर्ष के बच्चों को 2 गोली,
और 14 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्क को 3 गोली खाना खाने के बाद एक साथ खाना है।
उसी तरह कृमि मुक्ति की दवाई अल्बेंडाजोल को 1 से 2 साल के बच्चों को आधा गोली तथा 2 साल से 65 साल तक के सभी उम्र के लोगो को 1 गोली खिलाना है।
दवाई वितरित करते समय प्रत्येक हितग्राही को बताया जायेगा की दवाइयो का सेवन भोजन के बाद ही करना है साथ ही दवाई सेवन के बाद वाहन आदि नही चलाने को समझाया जाएगा,छोटे बच्चों को दवा पीस कर खिलाने की समझाइस दी जा रही है।
इनको नही खाना है गोली
फाइलेरिया और कृमि की दवाई 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों को नही खिलाना है,फाइलेरिया की दवाई 2 साल से कम उम्र के बच्चों को,गर्भवती महिलाओ को,गंभीर बीमार व्यक्ति को और 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को नही देना है।
फाइलेरिया और कृमि की दवाई 0 से 1 वर्ष तक के बच्चों को नही खिलाना है,फाइलेरिया की दवाई 2 साल से कम उम्र के बच्चों को,गर्भवती महिलाओ को,गंभीर बीमार व्यक्ति को और 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को नही देना है।
दवाई वितरण के दौरान इस तरह की सभी प्रकार की सावधानी रखने की सलाह लोगो को दी जा रही है।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते