नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ में गर्मी के बढ़ते तपन के साथ जो जलस्तर नीचे गया है वो कपकपाती ठंड में भी दूर नही हुआ अभी भीषण बारिश के इस मौसम में भी समस्या बरक़रार है,नगर में गर्मी के मौसम में पानी कमी की यह समस्या बढ़ते हुए ठंड के बाद इस बरसात में लगातार तीसरी बार आया,लगभग समूचे नगर के लोगो को पीने के पानी की बढ़ती समस्या को देखते हुए पंचायत प्रशासन समस्या से निपटने और लोगो को इससे निजात दिलाने के लिए दिनरात एक कर वार्ड क्र 1 मातापारा से लेकर वार्ड क्र 2,3, 4,5,6,8,9,10,11,12,14में टेंकरो से जलापूर्ति का प्रयास लगातार किया जा रहा है।परन्तु समस्या लगातार बढ़ते जा रहा
जैसे तैसे गर्मी और ठंड का मौसम निकलने के बाद लोगो को बारिश के मौसम में थोडा राहत मिलने की उम्मीद थी परन्तु अभी लगभग पूरा बरसात का मौसम ख़त्म होने को आ रहा है,फिर भी इस मौसम में भी लोग पानी की आस में ऊपर आसमान की तरफ हसरत भरे निगाहो से देख रहे है।
आषाढ़,सावन और लगभग एक पखवाड़ा भादो के बीत जाने के बाद इस मौसम में भी अब पानी की परेशानी विकराल होते दिखाई दे रहा है।
नगर के जनप्रतिनिधियो के घरो में भी पानी की किल्लत बढ़ते जा रहा है और आम लोगो के आलावा नगर के खास लोग भी इस समस्या से इससे अछूते नही है।
वर्तमान में नगर पंचायत नवागढ़ में कुल 5 टेंकर है जिसमे से पिछले महीने दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू ने अपने मद से 2 पानी टेंकर प्रदान किया है।
इन 5 टेंकरों के भरोसे नगर के करीब 3 हजार से भी अधिक लोगो की प्यास बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नवागढ़ में करीब 90 सरकारी हैण्डपम्प है,जिसमे से करीब 22 हैँडपम्प पानी नही आने के कारण बंद हो गए है,जिसमे से सबसे ज्यादा करीब 7 बोरिंग वार्ड क्र 15 के है।नगर में लगातार बढ़ रहे पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्न वार्डो के करीब 25 बोरिंगो पर पावर पंप लगा दिया है।
नगर में आम निस्तारी के लिए करीब 12 तालाब है जिसमे से ज्यादातर में जलभराव कम है। नगर में करीब 500 से भी अधिक निजी बोर है जिसमे से ज्यादातर बोर में लोगो ने पावर पंप लगा रखा है परंतु वर्तमान में उन सभी की स्थिति जलस्तर गिरने के कारण पानी की धार ख़राब होते जा रहा है।
नगर पंचायत ने लोगो की सुविधा के लिए करीब 200 सार्वजनिक नल कनेक्शन और करीब 300 निजी नल कनेक्शन दिया हुआ है।
इन रिकार्डो के बाद भी नगर पंचायत अगर गंभीरता से इसकी जांच करे तो निजी और सार्वजनिक नल कनेक्शनों की आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कई लोग फर्जी रूप से नल कनेक्शन लिए हुए है इसके साथ ही टुल्लू पंप लगाकर सीधे पाइप में लगा कर पानी खींच रहे है जिससे और लोगो को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है।और लोग परेशान हो रहे है।
वर्तमान में नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्र 5 बावापारा,खान पारा, वार्ड क्र.6 बीचपारा,बनिया पारा,पंजाबी पारा
वार्ड क्र 7 मुसलमान पारा,मिश्रा पारा 8,9 तिलकापारा में में अभी कुछ दिनों से पानी की बहुत ज्यादा समस्या बढ़ी है, वार्ड क्र 10,11,12,14 और 15 में में भी पानी की किल्लत बहोत है।
अगस्त 2014 में नगर में बाढ आया था उसके बाद 3 वर्षो में नगर का जलस्तर लगातार नीचे जाते जा रहा है जलस्तर गिरने का सबसे बड़ा उदाहरण यह है की कुछ दिनों पहले नगर पंचायत मंदिर के पास करीब 650 फीट बोर खनन कराया परंतु उसके बाद भी वहां से पानी की जगह सिर्फ धूल उड़ते रहा।
देवांगन पारा नलटंकी के पास भी करीब 450 फीट बोर खनन कराया गया परंतु वहां पर भी पानी की जगह सिर्फ धूल निकला।
एक ओर नगर के लोग एक एक बूंद पानी के लिए घन्टो लाइन में लग रहे है तो दूसरी ओर बस स्टैंड के पास स्थित एक सार्वजनिक नल में टोटी नही होने के कारण प्रतिदिन हजारो लीटर पानी व्यर्थ ही बह जा रहा है।नगर पंचायत इस पर गंभीर नही है।
वार्ड 7 में पीने के पानी के लिए बिछाए गए पाइप लाइन नाली के पास होने से उसमे से बदबू आता है,नलो से टोटियां गायब है लोग उसमे प्लास्टिक पाइप लगाकर पानी भरते है पानी की धार टूट सी गई है पानी की पतली धार में पानी भरने के लिए महिलाएं घण्टो लाइन में लगी रहती है तब कही जाकर उनका नम्बर आता है।
वार्ड क्र 5 की महिला मालती यादव,चन्दा यादव ने कहा की पीने के पानी के लिए हम लोगो को करीब आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
वार्ड क्र 10 दर्रीपारा के निक्की यादव ने कहा की हमारे क्षेत्र में लो वोल्टेज की बहोत समस्या है और मात्र एक ही सार्वजनिक नल है समस्या को देखते हुए इसकी संख्या बढ़ानी चाहिए।
मुसलमानपारा वार्ड 7 की महिलाएं सोगरा खान,जाहिदा बेगम,नस्सु खान,शहजादी बेगम, और पुरुष जलील खान,फिरोज खान,महबूब खान,हनीफ खान,रसीद खान ने बताया की अपने इस समस्या की हमारे द्वारा कई बार शिकायत की गई है परन्तु वर्तमान में समस्या का कोई उचित हल नही निकलते नही दिख रहा है,समस्या का जल्द निराकरण नही होगा तो हम लोग अपना विरोध प्रदर्शन करने मजबूर रहेंगे।
अभी नगर के वार्ड क्र 8,9 में भी पानी की समस्या है वार्ड के नागरिक भगवती बाई,रामकुमार,रोहित कुमार,तुलसी ने बताया की हमारे वार्ड में पानी की समस्या बढ़ रहा है टेंकर में पानी एक बार आ रहा है,बोर से पानी लाने के लिए दूर जाना पढ़ता है।
वार्ड क्र 6 के नागरिक छन्नू सोनी और दिलबाग सिंग का कहना है की गांव में पानी की इतनी किल्लत पहली बार आया है कुछ समय पहले गर्मी में टेंकर से पानी आता था परन्तु अभी वार्ड के घरो के बोर में भी पानी कम आ रहा है और समय रहते पंचायत इस तरफ ध्यान नही देती है तो समस्या काफी बढ़ कर विकराल रूप धारण कर सकता है।
स्वीपर मोहल्ले में एक बोर चल रहा है,खान मोहल्ला में तकलीफ ज्यादा है।टेंकर मात्र एक बार आता है।
राहुल खुराना
पार्षद वार्ड 05 बावापारा
नगर में पानी की समस्या बहोत बढ़ गया है,कुछ दिनों में जलस्तर बढ़ाने वाला बारिश नही हुआ तो नगर की स्थिति और भी भयावह हो सकता है।
सतीश सोनी
पार्षद वार्ड क्र 06
मुंगेली रोड के तालाब के पास के बोर में पावर पम्प लगाया गया है उससे लोगो को जैसे-तैसे पानी मिल रहा है।
रतन दिवाकर
पार्षद वार्ड 8 तिलकापारा
हां वार्ड में पानी की बहुत विकराल समस्या है,समस्या को देखते हुए वार्ड में तीजा के बाद एक और बोर खनन करवाने की सहमति बनी है।
जाहिद बेग
पार्षद वार्ड क्र 07
मुसलमान पारा नगर पंचायत नवागढ़
नगर के अन्य वार्डो की स्थिति में लालबंध पारा में स्थिति कुछ बेहतर है।यहा दो बार टेंकर आता है।
सरस्वती द्वारिका बोयरे
पार्षद वार्ड क्र 13 लालबंध पारा
हमारे घर के बोर में ही पानी नही आ रहा है,वार्ड वासियो के लिए लगातार टेंकर से जलापूर्ति किया जा रहा है।
विनोद साहू
पार्षद वार्ड क्र 15
कम बारिश होने के कारण नगर का जलस्तर काफी नीचे चले गया है,नगर पंचायत के कर्मचारी सुबह 5 बजे से रात के लगभग 12 बजे तक लगातार समस्या ग्रस्त क्षेत्रो में जलापूर्ति कर रहे है। कोशिश करेंगे की लोगो को बहुत जल्द इस समस्या से राहत मिल सके।
संजय भिमटे
सीएमओ नगर पंचायत नवागढ़
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢--------📢-------सूचना --------📢-------📢
भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ
समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।
जैसे तैसे गर्मी और ठंड का मौसम निकलने के बाद लोगो को बारिश के मौसम में थोडा राहत मिलने की उम्मीद थी परन्तु अभी लगभग पूरा बरसात का मौसम ख़त्म होने को आ रहा है,फिर भी इस मौसम में भी लोग पानी की आस में ऊपर आसमान की तरफ हसरत भरे निगाहो से देख रहे है।
आषाढ़,सावन और लगभग एक पखवाड़ा भादो के बीत जाने के बाद इस मौसम में भी अब पानी की परेशानी विकराल होते दिखाई दे रहा है।
नगर के जनप्रतिनिधियो के घरो में भी पानी की किल्लत बढ़ते जा रहा है और आम लोगो के आलावा नगर के खास लोग भी इस समस्या से इससे अछूते नही है।
वर्तमान में नगर पंचायत नवागढ़ में कुल 5 टेंकर है जिसमे से पिछले महीने दुर्ग सांसद ताम्रध्वज साहू ने अपने मद से 2 पानी टेंकर प्रदान किया है।
इन 5 टेंकरों के भरोसे नगर के करीब 3 हजार से भी अधिक लोगो की प्यास बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत नवागढ़ में करीब 90 सरकारी हैण्डपम्प है,जिसमे से करीब 22 हैँडपम्प पानी नही आने के कारण बंद हो गए है,जिसमे से सबसे ज्यादा करीब 7 बोरिंग वार्ड क्र 15 के है।नगर में लगातार बढ़ रहे पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने विभिन्न वार्डो के करीब 25 बोरिंगो पर पावर पंप लगा दिया है।
नगर में आम निस्तारी के लिए करीब 12 तालाब है जिसमे से ज्यादातर में जलभराव कम है। नगर में करीब 500 से भी अधिक निजी बोर है जिसमे से ज्यादातर बोर में लोगो ने पावर पंप लगा रखा है परंतु वर्तमान में उन सभी की स्थिति जलस्तर गिरने के कारण पानी की धार ख़राब होते जा रहा है।
नगर पंचायत ने लोगो की सुविधा के लिए करीब 200 सार्वजनिक नल कनेक्शन और करीब 300 निजी नल कनेक्शन दिया हुआ है।
इन रिकार्डो के बाद भी नगर पंचायत अगर गंभीरता से इसकी जांच करे तो निजी और सार्वजनिक नल कनेक्शनों की आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। कई लोग फर्जी रूप से नल कनेक्शन लिए हुए है इसके साथ ही टुल्लू पंप लगाकर सीधे पाइप में लगा कर पानी खींच रहे है जिससे और लोगो को पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है।और लोग परेशान हो रहे है।
वर्तमान में नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड क्र 5 बावापारा,खान पारा, वार्ड क्र.6 बीचपारा,बनिया पारा,पंजाबी पारा
वार्ड क्र 7 मुसलमान पारा,मिश्रा पारा 8,9 तिलकापारा में में अभी कुछ दिनों से पानी की बहुत ज्यादा समस्या बढ़ी है, वार्ड क्र 10,11,12,14 और 15 में में भी पानी की किल्लत बहोत है।
अगस्त 2014 में नगर में बाढ आया था उसके बाद 3 वर्षो में नगर का जलस्तर लगातार नीचे जाते जा रहा है जलस्तर गिरने का सबसे बड़ा उदाहरण यह है की कुछ दिनों पहले नगर पंचायत मंदिर के पास करीब 650 फीट बोर खनन कराया परंतु उसके बाद भी वहां से पानी की जगह सिर्फ धूल उड़ते रहा।
देवांगन पारा नलटंकी के पास भी करीब 450 फीट बोर खनन कराया गया परंतु वहां पर भी पानी की जगह सिर्फ धूल निकला।
एक ओर नगर के लोग एक एक बूंद पानी के लिए घन्टो लाइन में लग रहे है तो दूसरी ओर बस स्टैंड के पास स्थित एक सार्वजनिक नल में टोटी नही होने के कारण प्रतिदिन हजारो लीटर पानी व्यर्थ ही बह जा रहा है।नगर पंचायत इस पर गंभीर नही है।
वार्ड 7 में पीने के पानी के लिए बिछाए गए पाइप लाइन नाली के पास होने से उसमे से बदबू आता है,नलो से टोटियां गायब है लोग उसमे प्लास्टिक पाइप लगाकर पानी भरते है पानी की धार टूट सी गई है पानी की पतली धार में पानी भरने के लिए महिलाएं घण्टो लाइन में लगी रहती है तब कही जाकर उनका नम्बर आता है।
वार्ड क्र 5 की महिला मालती यादव,चन्दा यादव ने कहा की पीने के पानी के लिए हम लोगो को करीब आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
वार्ड क्र 10 दर्रीपारा के निक्की यादव ने कहा की हमारे क्षेत्र में लो वोल्टेज की बहोत समस्या है और मात्र एक ही सार्वजनिक नल है समस्या को देखते हुए इसकी संख्या बढ़ानी चाहिए।
मुसलमानपारा वार्ड 7 की महिलाएं सोगरा खान,जाहिदा बेगम,नस्सु खान,शहजादी बेगम, और पुरुष जलील खान,फिरोज खान,महबूब खान,हनीफ खान,रसीद खान ने बताया की अपने इस समस्या की हमारे द्वारा कई बार शिकायत की गई है परन्तु वर्तमान में समस्या का कोई उचित हल नही निकलते नही दिख रहा है,समस्या का जल्द निराकरण नही होगा तो हम लोग अपना विरोध प्रदर्शन करने मजबूर रहेंगे।
अभी नगर के वार्ड क्र 8,9 में भी पानी की समस्या है वार्ड के नागरिक भगवती बाई,रामकुमार,रोहित कुमार,तुलसी ने बताया की हमारे वार्ड में पानी की समस्या बढ़ रहा है टेंकर में पानी एक बार आ रहा है,बोर से पानी लाने के लिए दूर जाना पढ़ता है।
वार्ड क्र 6 के नागरिक छन्नू सोनी और दिलबाग सिंग का कहना है की गांव में पानी की इतनी किल्लत पहली बार आया है कुछ समय पहले गर्मी में टेंकर से पानी आता था परन्तु अभी वार्ड के घरो के बोर में भी पानी कम आ रहा है और समय रहते पंचायत इस तरफ ध्यान नही देती है तो समस्या काफी बढ़ कर विकराल रूप धारण कर सकता है।
स्वीपर मोहल्ले में एक बोर चल रहा है,खान मोहल्ला में तकलीफ ज्यादा है।टेंकर मात्र एक बार आता है।
राहुल खुराना
पार्षद वार्ड 05 बावापारा
नगर में पानी की समस्या बहोत बढ़ गया है,कुछ दिनों में जलस्तर बढ़ाने वाला बारिश नही हुआ तो नगर की स्थिति और भी भयावह हो सकता है।
सतीश सोनी
पार्षद वार्ड क्र 06
मुंगेली रोड के तालाब के पास के बोर में पावर पम्प लगाया गया है उससे लोगो को जैसे-तैसे पानी मिल रहा है।
रतन दिवाकर
पार्षद वार्ड 8 तिलकापारा
हां वार्ड में पानी की बहुत विकराल समस्या है,समस्या को देखते हुए वार्ड में तीजा के बाद एक और बोर खनन करवाने की सहमति बनी है।
जाहिद बेग
पार्षद वार्ड क्र 07
मुसलमान पारा नगर पंचायत नवागढ़
नगर के अन्य वार्डो की स्थिति में लालबंध पारा में स्थिति कुछ बेहतर है।यहा दो बार टेंकर आता है।
सरस्वती द्वारिका बोयरे
पार्षद वार्ड क्र 13 लालबंध पारा
हमारे घर के बोर में ही पानी नही आ रहा है,वार्ड वासियो के लिए लगातार टेंकर से जलापूर्ति किया जा रहा है।
विनोद साहू
पार्षद वार्ड क्र 15
कम बारिश होने के कारण नगर का जलस्तर काफी नीचे चले गया है,नगर पंचायत के कर्मचारी सुबह 5 बजे से रात के लगभग 12 बजे तक लगातार समस्या ग्रस्त क्षेत्रो में जलापूर्ति कर रहे है। कोशिश करेंगे की लोगो को बहुत जल्द इस समस्या से राहत मिल सके।
संजय भिमटे
सीएमओ नगर पंचायत नवागढ़
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢--------📢-------सूचना --------📢-------📢
भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ
समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।