नवागढ़- जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विस टैक्स से आम आदमी ही नहीं भगवान की आस्था भी अछूती नहीं रह पाएंगी।
गणेश चतुर्थी और नवरात्र पर्व के लिए मूर्ति बनाने का कार्य प्रारंभ हो चूका है,मूर्तिकारों और अयोजनकर्त्ताओ की माने तो इस बार आस्था पर जीएसटी भारी पड़ रहा है। पहले की तुलना में सभी मूर्तियो का भाव 40 फीसदी तक बड़ गया है पहले जो मूर्ति 3 हजार तक में मिल जाता था अब टैक्स के चक्कर में करीब 15 सौ रूपये तक बड़ कर करीब 45 सौ से 5 हजार तक हो गया है। महंगाई का आलम यह है की अब बड़ी और भव्य मूर्तियो का साइज़ भी छोटा हो गया है।
जीएसटी के चलते लकड़ी,कील, प्लाई व पेंट की कीमत बढ़ जाने से जहां मूर्तियां महंगी बिकेंगी, वहीं हवन-पूजन का खर्च भी बढ़ जाएगा।
एक अनुमान के मुताबिक जीएसटी से अकेले मूर्तियों की कीमत 30 से 40 फीसदी तक बढ़ जाएगी।
सरकार ने पहली जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया है।
इस बीच गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव की भी तैयारियां शुरू हो गई है।
मूर्तिकार प्रतिमाओं को आकार देने लगे हैं,वहीं उत्सव समितियां आयोजन की तैयारियों में लग गए हैं।
आस्था पर जीएसटी भारी पड़ गया है,इसके चलते हिन्दुओ के पारंपरिक संस्कृति से जुड़े पर्व अब फीके पड़ने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।
मनोज सोनी,बबलू ताम्रकार
अयोजनकर्त्ता
मूर्ति बनाने में उपयोग होने वाले सामान जैसे कपड़ा,रंग लकड़ी,प्लाई सभी में जीएसटी के कारण टैक्स में वृद्धि हुई है इसलिए इस बार हम लोगो को मूर्ति बनाने में ज्यादा राशि खर्च करना पड़ रहा है।और ज्यादा कीमत पर बेचना पड़ रहा है।
तिलक कुंभकार
मूर्तिकार
भास्कर ने इस बीच जीएसटी से मूर्तिकार व गणेशोत्सव पर संभावित असर के आंकलन का प्रयास किया।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢--------📢-------सूचना --------📢-------📢
भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ
समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।
गणेश चतुर्थी और नवरात्र पर्व के लिए मूर्ति बनाने का कार्य प्रारंभ हो चूका है,मूर्तिकारों और अयोजनकर्त्ताओ की माने तो इस बार आस्था पर जीएसटी भारी पड़ रहा है। पहले की तुलना में सभी मूर्तियो का भाव 40 फीसदी तक बड़ गया है पहले जो मूर्ति 3 हजार तक में मिल जाता था अब टैक्स के चक्कर में करीब 15 सौ रूपये तक बड़ कर करीब 45 सौ से 5 हजार तक हो गया है। महंगाई का आलम यह है की अब बड़ी और भव्य मूर्तियो का साइज़ भी छोटा हो गया है।
जीएसटी के चलते लकड़ी,कील, प्लाई व पेंट की कीमत बढ़ जाने से जहां मूर्तियां महंगी बिकेंगी, वहीं हवन-पूजन का खर्च भी बढ़ जाएगा।
एक अनुमान के मुताबिक जीएसटी से अकेले मूर्तियों की कीमत 30 से 40 फीसदी तक बढ़ जाएगी।
सरकार ने पहली जुलाई से जीएसटी लागू कर दिया है।
इस बीच गणेशोत्सव और दुर्गोत्सव की भी तैयारियां शुरू हो गई है।
मूर्तिकार प्रतिमाओं को आकार देने लगे हैं,वहीं उत्सव समितियां आयोजन की तैयारियों में लग गए हैं।
आस्था पर जीएसटी भारी पड़ गया है,इसके चलते हिन्दुओ के पारंपरिक संस्कृति से जुड़े पर्व अब फीके पड़ने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।
मनोज सोनी,बबलू ताम्रकार
अयोजनकर्त्ता
मूर्ति बनाने में उपयोग होने वाले सामान जैसे कपड़ा,रंग लकड़ी,प्लाई सभी में जीएसटी के कारण टैक्स में वृद्धि हुई है इसलिए इस बार हम लोगो को मूर्ति बनाने में ज्यादा राशि खर्च करना पड़ रहा है।और ज्यादा कीमत पर बेचना पड़ रहा है।
तिलक कुंभकार
मूर्तिकार
भास्कर ने इस बीच जीएसटी से मूर्तिकार व गणेशोत्सव पर संभावित असर के आंकलन का प्रयास किया।
-----------------Advertisement----------------
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢--------📢-------सूचना --------📢-------📢
भेजिए नवागढ़ से संबंधित कोई भी समाचार, फोटो, आयोजन की जानकारी हमें 8770759410 (WhatsApp) इस नंबर पर, अपने नाम व पते के साथ
समाचार के साथ भेजने वाले का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा।
-----------------WhatsApp Alert----------------
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर ।