इस वर्ष नगर पंचायत नवागढ़ हरेली के पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाने की तैयारी में है। यह पहला अवसर है, जब हरेली के उत्सव में इतने सारे खेलों का समावेश किया जा रहा है। आयोजित खेल नगर पंचायत स्तरीय है, जिसमें केवल नगर पंचायत नवागढ़ के निवासी ही प्रतिभागी बन सकते है, नवागढ़ के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थीगण भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं, बशर्ते उन्हें विद्यालयीन गणवेश में आना होगा।
खेलों में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं रखा गया है।
पंजीयन दिनांक 24/07/17 को समय 11:00 से 05:00 बजे शाम तक नगर पंचायत परिसर नवागढ़ में होगा।
चूंकि यह हम समस्त नगरवासियों का कार्यक्रम है, अतः सभी से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया है।