नवागढ़-:नगर पंचायत स्तरीय भव्य हरेली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई को,
नवागढ़ में होने वाले हरेली महोत्सव की तैयारी पूर्ण,मंच और मौसम को देखते हुए वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाये जा चुके हैं,
हरेली महोत्सव के मुख्य अतिथि सहकारिता पर्यटन संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल और अध्यक्षता विकास दीवान रहेंगे जिनके द्वारा आयोजित खेलो का उदघाटन किया जायेगा
जिसमे पुरूष वर्ग के खेलों में नारियल फेंक,गेड़ी दौड़,बैल दौड़,सुरीली दौड़,और महिलाओं के लिए फुगड़ी,बिल्लस, खुर्शी दौड़,मटकी दौड़,मटकी फोड़ के अलावा दोनों वर्गों के लोगो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दिया जायेगा उक्त खेलो में नगद प्रोत्साहन राशि भी दिया ईनाम के तौर पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय क्रम में दिया जावेगा
""इसके अलावा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा रस्सा खींच प्रतियोगिता जिसमे कार्यक्रम के अतिथि,जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण द्वारा रस्सी खिंचा जायेगा जो जीतेगा उसमे भी पुरुस्कार रखा गया है""
भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान ने बताया कि ये हरेली महोत्सव का कार्यक्रम संस्कृति विभाग और नगर पंचायत के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है कार्यक्रम का पंजीयन पूर्ण हो गया है प्रतिभागियों का,
1500 लोगो ने अपना नाम खेल के लिये पंजीकृत करा चुके हैं लोगो में उत्साह का वातावरण है कि लुप्त हो रहे खेलो का आयोजन हो रहा है लोगो के मन में खुशी झलक रही है
""नगर पंचायत अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग ने बताया कि चयनित जगह पर मुख्य अतिथि संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल एवं अन्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया जावेगा।।