गुरु घासीदास बाबाजी के कर्मभूमि में होने वाले प्रथम वर्ष तीन दिवसीय सतनाम ध्यान सतनाम ज्ञान कार्यक्रम भंडारपुरी धाम सतनाम आध्यत्मिक शक्ति परिवार गुरुगद्दी गुरुद्वारा भंडारपुरी धाम के सानिध्य व मार्गदर्शन में समाज की आन बान शान आदेशक निर्देशक राजागुरु धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब जी (गुरुगद्दी नशीन गुरुद्वारा भण्डारपुरी धाम)
ब्रम्भचारी,सतधारी,सतज्ञानी,त्यागीतपस्वी,श्रेष्टगुरु गुरुसोमेश बाबा जी ने आध्यात्म ज्ञान , साधना भक्ति, तप के साथ साथ पूजा करने का विधि विधान और खानी, बानी, सियानी के बारे में जानकारी दिए।
इस प्रथम वर्ष की कार्यक्रम में नवगढीया खाटी सतनामी -नैना सतनामी, मनोज सतनामी ,शंकर सतनामी, महत्तम सतनामी, भीखम सतनामी , आशीष सतनामी, राजेश सतनामी, फिरोज सतनामी खुलेश्वर सतनामी , वेद सतनामी, संजय सतनामी और 250 नवागढ़िया सतनामी के साथ साथ मुंगेली , लोरमी बेमेतरा, मध्यप्रदेश - सतनाम सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सतनामी जी , कबीरधाम तथा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के सतनामियों के साथ दिल्ली - डॉ. जगजीवन सतनामी, डॉ, दिलहरण सतनामी को परम शौभाग्य प्राप्त हुआ। जो की अपने आत्मा को परमात्मा बाबा जी में लीन किये। यह जानकारी आशीष बोयरे के द्वारा दी गयी।