जिले के नवागढ़ और बेमेतरा विकासखंड के खारे पानी प्रभावित गांवों में भी शीघ्र शिवनाथ नदी का शुद्ध पानी पहुंचेगी। प्रदेश केे गृह, जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने आज पी.एच.ई. विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को साथ लेकर नवागढ़, बेमेतरा और साजा विकासखंड के गांवो में समूह जलप्रदाय योजना के कार्याें का अवलोकन किया। प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल, संसदीय सचिव श्री लाभचंद बाफना, विधायक श्री अवधेश सिंह चंदेल भी साथ मौजूद थे।
पी.एच.ई. मंत्री श्री पैकरा ने नवागढ़ विकासखंड के नांदघाट में शिवनाथ नदी पर नवनिर्मित इंटकवेल, ग्राम अडार में जलशोधन संयंत्र, ग्राम कुरा में उच्च क्षमता टंकी एवं पाईप लाईन विस्तार कार्याें का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रू-ब-रू चर्चा कर शिवनाथ का शुद्ध पानी शीघ्र उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। पी.एच.ई. मंत्री ने बेमेतरा विकासखंड के ग्राम अमोरा में शिवनाथ नदी पर नवनिर्मित इंटकवेल तथा जलशोधन संयंत्र का अवलोकन कर अधिकारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने साजा विकासखंड के ग्राम खम्हरिया में शिवनाथ नदी पर निर्मित इंटकवेल और ग्राम सिंधौरी पर नवनिर्मित जलशोधन संयंत्र का अवलोकन किया। उन्होंने साजा विकासखंड के खारे पानी प्रभावित गांवों में शिवनाथ की पानी पहुंचाकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्याें की सराहना करते हुए अधिकारियों को बधाई दी।
वहीं नवागढ़ और बेमेतरा के खारे पानी प्रभावित गांवों में भी शीघ्र शिवनाथ के पानी पहुंचाने युद्धस्तर पर कार्य कर योजना से लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में खारे पानी से प्रभावित गांवों के लिए शासन द्वारा समूह जलप्रदाय योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत जिले के प्रभावित 152 गांवो को लाभ मिलेगा।