नवागढ़- नगर पंचायत का अमला आज वार्ड 2 में सोनकर सामुदायिक भवन पर समाधान शिविर लगा कर समस्याओं का निराकरण करने पहुँचे। शिविर में मुख्य रूप से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा में साफ़ सफाई को विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें वार्ड में नाली सफाई ,रोड के किनारे व्यर्थ के कूड़ा करकट को जेसीबी के माध्यम से साफ किया गया,पुरे सुकुलपारा में नगर पंचायत के कर्मचारी घरो घर पहुँच कर आवास और शौचालय का आवेदन इकठ्ठा किया और सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की सफाई भी की गयी।
समाधान शिविर में भाजपा जिला महामंत्री विकास दीवान वार्ड वासियो के बीच बैठ उनकी समस्याएं सुनी। उन समस्याओं का निराकरण श्री दीवान ने उन्ही से पूछा कि किस प्रकार समस्या का निदान किया जा सकता है , शौचालय तो सुकुलपारा में लगभग पूरा बन गया है 10 आवेदन शौचालय के,13 आवेदन आवास के प्राप्त हुए।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरविन्द नाथ योगी,उप अभियंता अशोक कंवर,वरिष्ठ पत्रकार बंशी धर दीवान, वार्ड पार्षद शिव कान्ति सोनकर,राजेंद्र मिश्रा, शाहिद खान, ओ डी पी के विश्वास,रुम्पल टुटेजा,महेंद्र बोयरे, निशिकांत जायसवाल,हेमंत जायसवाल, छन्नू सोनकर,कुलेश्वर सोनकर,रामकुमार सेन,रामनाथ ध्रुव, मनोज पुरबिया,भीखम वर्मा,तनु दीवान, विनय गेडाम,राजू यादव ,रूपेश दीवान सहित अधिक संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे ।