माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम 2017 के अंतर्गत कक्षा 12 वी में सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ के छात्र-छात्राओं ने निम्न स्थान बनाया है। होनहार छात्र मनोज निषाद ने 84.4 प्रति. अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के अन्य शीर्ष नौ स्थानों में जलेश्वर गर्ग 82 प्रति. खुशबू प्रजापति 81 प्रति. रविन्द्र लहरे 81 प्रति. टुमेंद्र 78.4 प्रति. भूमिका भारती 75.5 प्रति. रामेश्वर साहू 74.6 प्रति. अर्जुन पटेल 73.6 प्रति. आरती गुप्ता 72.6 प्रति. अभिषेक श्रीवास्तव 70 प्रति. दीपाली देवांगन 69 प्रतिशत स्थान प्राप्त कर शीर्ष 10 स्थानों पर वर्चस्व कायम किया। कुल 81 विद्यार्थियों में 70 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 27 प्रथम 26 द्वितीय तथा 17 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम 86 प्रतिशत रहा। प्राचार्य तथा व्यवस्थापक ने सभी छात्र छात्राओं को बधाइयाँ दी हैं।
27 April 2017
Home »
सरस्वती शिशु मंदिर
» सरस्वती शिशु मंदिर नवागढ़ 12th रिजल्ट [27.04.17]