ऐ राज रहिस गोड़वानो के, मैं नाम बतावौ श्रीमानों के
साढ़ विजय धमधा गढ़ के, नरवरशाह नवागढ़ के ।
दाढ़ी राजा डाढ़र शाह, साढ़र शाह गुड़ा के ।।
साढ़ विजय धमधा गढ़ के, नरवरशाह नवागढ़ के ।
दाढ़ी राजा डाढ़र शाह, साढ़र शाह गुड़ा के ।।
मारो राजा नौरंगशाह, रानी झमितकुवर डौडीलोहारा के ।
परपोड़ी जमीदार राजेंद्र सिंह, डोगेन्द्रशाह गंडई के ।।
परपोड़ी जमीदार राजेंद्र सिंह, डोगेन्द्रशाह गंडई के ।।
आदिवासी नेता लालश्यामशाह, राजा आय वो मोहला के ।
ठाकुर टोला लाल कप्तान पुलस्त, अरिसिंह कंन्तेली के ।।
ठाकुर टोला लाल कप्तान पुलस्त, अरिसिंह कंन्तेली के ।।
पंडरिया राजा रघुराज सिंह, धर्मराजसिह कवर्धा के ।
सोनाखान वीर नारायण, नाम जगाये छत्तीसगढ़ के ।।
सोनाखान वीर नारायण, नाम जगाये छत्तीसगढ़ के ।।
रायपुर राजा भंजदेव, राजा रत्नदेव रतनपुर के ।
शंकरशाह गढ़ा मण्डला, बल्लाङशाह चांदागड़ के ।।
शंकरशाह गढ़ा मण्डला, बल्लाङशाह चांदागड़ के ।।
बुलन्दशाह नागपुर, संग्रामशाह गढ़ कंटगा के ।
रायगढ़ राजा चक्रधर सिंह, जवाहिर सिंह सारँगढ़ के ।।
रायगढ़ राजा चक्रधर सिंह, जवाहिर सिंह सारँगढ़ के ।।
रानिकमलावती भुपालशाह भोपाल के ।
वीरता में दुर्गावती नाम रोशन कराये
गोड़वानो के ये महारानी आय मण्डला के ।।
वीरता में दुर्गावती नाम रोशन कराये
गोड़वानो के ये महारानी आय मण्डला के ।।
ऐ राजा जमीदार अनेक रहे, सुखी रहै परजा उनके ।
ऐखरे सेती कईथे भइया, ये राज आय गोड़वानो के ।।
ऐखरे सेती कईथे भइया, ये राज आय गोड़वानो के ।।
भूल चूक में ध्यान न देहु, सूजन सुधारहू पढ़ सुन के ।
रामनाथ ध्रुव बात बताइस, रहवइया आय नवागढ़ के ।
छत्तीसगढ़ देश, जहाँ गोड़ थे नरेश,
जहाँ लगा रहे दरबार वहाँ चोगीथे तैय्यार ।।
रामनाथ ध्रुव बात बताइस, रहवइया आय नवागढ़ के ।
छत्तीसगढ़ देश, जहाँ गोड़ थे नरेश,
जहाँ लगा रहे दरबार वहाँ चोगीथे तैय्यार ।।