1. वृक्षारोपण- बीईओ ऑफिस के मैदान पर 11 साल वृक्ष लगाकर सदवाक्य लेखन कर सुरक्षा गार्ड लगाया गया, ये देव वृक्ष लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
2. युवा चेतना शिविर- गुरुद्वारा हाल में 03/02/2016 को आयोजित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजन शर्मा (आध्यात्म), के के विनोद (युवा चेतना) हेमंत व्यास (नशा उन्मूलन) थे। नगर के कक्षा ग्यारहवीं बारहवीं के बच्चे शामिल हुए।
3. गुरुपूर्णिमा- नगर के जायसवाल भवन में दिनांक 19/07/2016 दिन मंगलवार को मनाया गया, कार्यक्रम में नगर के सभी विद्यालयों की दो-दो शिक्षकों को पौधा व सत् साहित्य भेट किया गया।