नवागढ़ नवचेतना जागरण समिति के द्वारा नगर पंचायत नवागढ़ के बस स्टैंड प्रांगण में भारतमाता के बलिदानी वीर सपूतों वीर भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी की पुण्यतिथि(शहीद दिवस) मनाया गया।
जिसमें नगर के सभी वरिष्ठ नागरिकों, युवाओं के साथ-साथ आसपास के लोगों के द्वारा भारत माता की आरती का सस्वर वाचन के साथ-साथ शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए नगर पंचायत प्रांगण में बने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में माँ शारदा मानस मण्डली के द्वारा देशभक्ति गीतों की संगीतमय प्रस्तुति के साथ-साथ नगर के विख्यात कवियों ने अपनी देश भक्ति से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों के दिलों में देशभक्ति प्रेरणा की छटा बिखेरी।
वहीं नगरवासियों ने भी देशभक्ति का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए भारतमाता की आरती में शामिल होकर कार्यक्रम को और भी स्मरणीय बनाया।
कार्यक्रम के अंत में देश के लिए अपना जीवन कुर्बानी देने वाले सभी वीर शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर देश की एकता व रक्षा का संकल्प लिया गया ।