अपर-डिपर
‘‘सो रहे हैं गाड़ी चलाने वाले,
सरकार भी है सोयी,
रात में ड्राइविंग करते हैं पर,
अपर-डिपर मारे न कोई,
अपर-डिपर दिखाने से,
क्यूं चाहते हैं लोग बचना,
ज्बकि सबसे ज्यादा भयानक,
इसी कारण होती दुर्घटना,
छोटी-सी लापरवाही,
बड़ा रूप धारण कर सकती है,
अपर-डिपर नहीं मारने से,
हमारी फैमिली भी मर सकती है,
न अपर-डिपर न कड़ा कानून,
फिर भी लोगों में है खामोषी,
अपर-डिपर की दुर्घटना में,
सरकार भी है दोषी,
गौर करना इस कविता मेंख्
अगर बात कर रहा हूं फेयर,
अपने परिवार समाज का करते हो केयर,
तो सोचो मत, तुरंत करो यह बात शेयर.....‘‘
‘‘सो रहे हैं गाड़ी चलाने वाले,
सरकार भी है सोयी,
रात में ड्राइविंग करते हैं पर,
अपर-डिपर मारे न कोई,
अपर-डिपर दिखाने से,
क्यूं चाहते हैं लोग बचना,
ज्बकि सबसे ज्यादा भयानक,
इसी कारण होती दुर्घटना,
छोटी-सी लापरवाही,
बड़ा रूप धारण कर सकती है,
अपर-डिपर नहीं मारने से,
हमारी फैमिली भी मर सकती है,
न अपर-डिपर न कड़ा कानून,
फिर भी लोगों में है खामोषी,
अपर-डिपर की दुर्घटना में,
सरकार भी है दोषी,
गौर करना इस कविता मेंख्
अगर बात कर रहा हूं फेयर,
अपने परिवार समाज का करते हो केयर,
तो सोचो मत, तुरंत करो यह बात शेयर.....‘‘
जरा ध्यान दीजिये
आज हमारे देश में आम नागरिक जो गाडि़यां चलाते हैं जो चाहे दोपहिया हो या फिर चार पहिया, अत्यंत लापरवाही के साथ गाड़ी चलाते हैं। बड़े दुख की बात है कि आज सड़क दुर्घटना में 75 प्रतिषत मृत्यु केवल रात में ड्राइवरों द्वारा अपर-डिपर नहीं मारने के कारण होती है। हम रात में गाड़ी चलाते हुए सामने आ रही गाड़ी वाले के बारे में नहीं सोचते हैं और हमारी गाड़ी का लाईट अपर में ही रहता है जिससे सामने वाले ड्राइवर की आंख में हमारी गाड़ी का तेज प्रकाश पड़ता है और सामने वाला ड्राइवर हड़बड़ाकर संतुलन खो बैठता है और दुर्घटना हो जाती है। हमें यह मालूम होना चाहिये कि इस दुर्घटना में हमारे ही भाई, चाचा, पिता और परिवार के अन्य सदस्य हो सकते हैं। यदि इनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में हमारे डिपर नहीं मारने की वजह से हुई तो आप क्या कहेंगे। तो इस बात को गंभीरता से लेते हुए इस मैसेज को पूरे देश के लोगों तक शेयर कीजिये और अपने परिवार के साथ ईमानदारी दिखाइये तथा खुद भी अपर-डिपर का पालन रात्रि में कीजिये और दूसरों से भी करवाइये, अन्यथा इस दुर्घटना के जिम्मेदारी आपके सर भी होगी।