मुझे फिर से प्यार हो रहा है
मुझे फिर से प्यार हो रहा है,
प्यार हो रहा उस बचपन से,
जो फुटपाथों में सो रहा है,
बर्तन कपड़े धो रहा है,
कोरे सपने बो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस बूढे से,
दूजों का सहारा जो रहा है,
खुद ही बुढ़ापा ढो रहा है,
आॅंखें नित ही भिगो रहा है,
मन ही मन दुख धो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस बहना से,
खो गया जिसका भाई है,
हर जिम्मे को निभाई है,
आज उसे रूसवाई है,
धैर्य उसका खो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस माता से,
शहीद जिसका बेटा है,
मातृभूमि पर लेटा है,
माॅं के घर में ईद है,
माॅं को फिर उम्मीद है,
आज वहाॅं कोई आयेगा,
उसका बेटा कहायेगा,
उस माॅं को अब न तरसाना,
माॅं के घर जरूर जाना।
मुझे फिर से प्यार हो रहा है,
प्यार हो रहा उस बचपन से,
जो फुटपाथों में सो रहा है,
बर्तन कपड़े धो रहा है,
कोरे सपने बो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस बूढे से,
दूजों का सहारा जो रहा है,
खुद ही बुढ़ापा ढो रहा है,
आॅंखें नित ही भिगो रहा है,
मन ही मन दुख धो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस बहना से,
खो गया जिसका भाई है,
हर जिम्मे को निभाई है,
आज उसे रूसवाई है,
धैर्य उसका खो रहा है,
मुझे फिर से प्यार हो रहा है।
प्यार हो रहा उस माता से,
शहीद जिसका बेटा है,
मातृभूमि पर लेटा है,
माॅं के घर में ईद है,
माॅं को फिर उम्मीद है,
आज वहाॅं कोई आयेगा,
उसका बेटा कहायेगा,
उस माॅं को अब न तरसाना,
माॅं के घर जरूर जाना।