सुरता सीजी डॉट कॉम का विमोचन
नवागढ़ के सुप्रसिद्ध छंदकार और साहित्यकार श्री रमेश कुमार सिंह चौहान के कृतियों को संग्रहित करते हुए सुरता सीजी डॉट कॉम नामक वेबसाइट का विमोचन राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और भाषाविद डॉ. विनय पाठक द्वारा फीता काट कर किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त शिक्षक और वरिष्ठ साहित्यकार कृष्ण कुमार भट्ट 'पथिक' गुरतुर गोठ डॉट कॉम के प्रधान सम्पादक और सुप्रसिद्ध गीतकार श्री बुधराम यादव, सुप्रसिद्ध छंदकार और साहित्यकार तथा भाषाविद श्री चन्द्रशेखर सिंह, साहित्यकार श्री विनोद कुमार पांडे उपस्थित थे।
रमेश कुमार सिंह चौहान ने बताया कि यह वेबसाइट नये रचनाकारों के लिए स्वर्णिम अवसर होगा साथ ही इसमें छत्तीसगढ़ी के दुर्लभ शब्दों, वरिष्ठ साहित्यकारों का परिचय भी उपलब्ध होगा।
वेबसाइट को डेवलपमेंट श्री छत्रधर शर्मा ने किया था। मुख्य अतिथि श्री विनय पाठक ने कहा कि आज नवागढ़ ने साहित्यिक के क्षेत्र में इतिहास गढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होगा।
वरिष्ठ साहित्यकार श्री भट्ट जी ने कहा कि वेबसाइट का लांच होना नवागढ़ के लिए गर्व की बात है और यह रमेश कुमार सिंह चौहान की बड़ी उपलब्धि के रूप में स्मरण रहेगा।
संचालन व्यंग्यकार मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया। अन्य साहित्यकारों में डॉ. राजेश मानस, विनोद कुमार पांडे, जगदीश प्रसाद देवांगन, श्री सुनील शर्मा 'नील' श्री देव गोस्वामी, पण्डित देवल शर्मा, होरीलाल साहू तथा सहयोगी के रूप में वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रमोद पाठक, श्री भूपेश दुबे, सन्तोष देवांगन, श्री रविन्द्र शर्मा, श्री दिलीप जायसवाल, श्री नारायण निर्मलकर, श्री सुरेंद्र चौबे जी उपस्थित थे।