समानता के भाव,
सबमें पिरोना चाहिए,
आरक्षण के साथ-साथ,
जाति भी खत्म
होना चाहिए।
सभी गणमान्य हों,
संविधान में मान्य हो,
कर्म की पहचान हो,
योग्यता का सम्मान हो,
देश बांटने वाले
सफेदपोश का,
खात्मा हो और,
हर व्यक्ति के मन में,
केवल भारतीयता की,
आत्मा हो।
02 April 2018
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» भारतीयता की आत्मा हो