वार्ड नं 7 मिश्रा पारा नवागढ़ में स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। जिसमे स्थानीय जन मानस की समस्याओं का निराकरण तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा पेटियों का वितरण किया गया।जिसमें भाजपा जिला महामंत्री श्री विकासधर दीवान,बंशीधर दीवान ,गिरेन्द्र महिलांग, राजेन्द्र मिश्रा ,रमणीक गुप्ता,मुकेश तम्बोली, जाहिद बेग व अन्य जनप्रतिनिधि , अधिकारी, कर्मचारी तथा वरीष्ठ नागरिकगण उपस्थित रहे।
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर