नवागढ़-जनपद पंचायत नवागढ़ में 14 सितंबर गुरुवार को होने वाले सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन की बैठक अध्यक्ष के कहने पर अचानक स्थगित कर दिया गया,जनपद के सूत्रो के अनुसार बैठक के स्थगित होने का कारण जनपद अध्यक्ष टारजन साहू के द्वारा पितृ पक्ष के चलते पारिवारिक कारण को बताया जा रहा है।
गुरुवार को जनपद पंचायत के बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधियो के द्वारा विभाग के अधिकारियो की लगातार अनुपस्थिति और महिला एवं बालविकास विभाग के नवागढ़ परियोजना में शासन की योजनाओ में चल रहे कमीशनखोरी,प्रशिक्षण के नाम पर फर्जी बिल और अवैध उगाही के साथ ही लोकनिर्माण विभाग के सड़क निर्माण में धांधली,मनरेगा के मजदूरो के लंबित भुगतान,प्रधानमंत्री आवास योजना,और स्वच्छ भारत अभियान के तहत गावो में हो रहे शौचालय निर्माण में लगातार शिकायतों को लेकर जमकर हल्ला बोलने की आशंका थी।
जनपद सदस्यगण अपनी दुर्दशा और अधिकारियों की बेपरवाही और चुने हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधियो की हालत के बारे में भी उच्च अधिकारियो को कई बार जानकारी देने के बाद भी हालातो में कोई सुधार नही होने के कारण अधिकारियो पर भी अपनी नाराजगी जाहिर करने वाले थे,परंतु बैठक के स्थगित हो जाने के कारण सदस्यों की नाराजगी बाहर नही आ पाया इसके लिए सदस्यों को और इंतजार करना पड़ेगा अगामी बैठक की,बैठक नही होने से कुछ अधिकारी कुछ समय तक राहत की सांस ले रहे है।
जनपद सदस्य आनंद वल्लभ सिंह,मधु वर्मा,शीतकुमार कुर्रे,पंकज साहू,निमिराज सोनवानी,चंद्रकांत सिंह,सरोज बघेल ने कहा कि बैठक में प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास विभाग के रेड़ी टू ईट योजना में नवागढ़ ब्लाक में बड़े पैमाने पर हो रहे गड़बड़ी के संबंध में,किशोरी बालिका योजना के लंबित भुगतान सहित आंगनबाड़ी विभाग के पूरे नवागढ़ परियोजना के पिछले दो साल के समस्त मदो के बिल भुगतान के भौतिक सत्यापन की मांग करने वाले थे इसके अलावा स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय निर्माण योजना,मनरेगा के तहत मजदूरो के लंबित भुगतान,लोक निर्माण विभाग के समस्त कार्यो सहित जनपद सदस्यों के कई तीखे और धारदारअन्य सवालो के जवाब अधिकारियो को देना था,जिसके कारण जवाब से बचने के लिए विभागों के अधिकारी नदारद रहने की उम्मीद जताई जा रही थी, परंतु अध्यक्ष के द्वारा ही पारिवारिक कार्य की वजह से बैठक को स्थगित कर दिए जाने से सदस्यों में अंदरुनी तौर पर नाराजगी देखी जा रही है।
अध्यक्ष के घर में कुछ पारिवारिक कार्य की वजह से उनके निवेदन पर आज की बैठक को स्थगित किया गया है जल्द ही बैठक की तिथि तय कर सभी सदस्यों और विभागों में सुचना दी जाएगी।
विनायक शर्मा सीईओ
जनपद पंचायत नवागढ़
*माँ न्यूज़ एजेंसी*
*अमित जैन संवाददाता दैनिक भास्कर*
वार्ड क्र 11 शंकर नगर नवागढ़ जिला बेमेतरा(छ ग)
मोबाइल नम्बर-9926610076,8878158878
कार्यालय-7828256007
*दैनिक भास्कर अख़बार की प्रतियां,समाचार,एवं सभी प्रकार के विज्ञापन के लिए संपर्क करे*
*किसी भी न्यूज़,विज्ञप्ति और फ़ोटो को आप ईमेल आईडी-amitj.0706@gmail.com पर एवं 9926610076 नम्बर पर व्हाट्सअप कर सकते हैं*
📢------📢-----WhatsApp Alert ------📢-----📢
🎥 पाएं नवागढ़ की खबरें सीधे अपने WhatsApp पर 🎥
Nawagarh News नाम से अपने मोबाइल पर सेव कीजिए 8770759410 यह नंबर
और WhatsApp से मैसेज कीजिए START लिख कर