पाखंड बलिष्ठ
और धर्म रो रहा है,
पता नहीं मेरे देश में
ये क्या हो रहा है,
कोई अमर नहीं है,
फिर भी अनुशासनहीनता
अपने चरम सीमा पर है,
मानवता रूपी शरीर की जगह
बचा केवल कीमा भर है,
कपट के तलवार से
पवित्रता को काटा जा रहा है,
धर्म के ठेकेदारों द्वारा
मेरा देश बांटा जा रहा है,
अलगाववाद की ज्वाला में
लोग रोज मर रहे हैं,
कलियुग के मक्कार पुतले
ईश्वर को बदनाम कर रहे हैं,
''राजनीति''अब
अराजकता का प्रहरी है,
प्रशासन मौन!
और जनता बहरी है!!!
27 August 2017
Home »
मनोज श्रीवास्तव जी की रचनाएं
» बहरी जनता