स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मा.मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जो हार(माला) पहनेंगे, वह नवागढ़ के धान आर्ट वाले ग्रुप ने बनाया है, जिनका प्रशिक्षण उन्होंने आकार कार्यशाला में प्राप्त किया था।
धान आर्ट ग्रुप के सदस्यों ने संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री माननीय बघेल जी एवं मा.दिवान जी जिला महामंत्री को धन्यवाद कहा, कि जो उनके सौजन्य से उन्हें यह अवसर प्राप्त हुआ।