नवागढ़-छत्तीसगढ़ जैन समाज के होनहार खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से क्रिकेट बैडमिंटन की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अन्य खेल की गतिविधियों से जोड़ने वीर स्पोर्ट्स क्लब रायपुर द्वारा प्रतिभा खोज अभियान के तहत विभिन्न प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है ताकि जैन समाज के साधर्मी विभिन्न दायित्वों के निर्वाहन में तनाव के बीच शारीरिक रूप से मजबूत, मानसिक रूप से तनावरहित, सेहतमंद और मनोरंजन पूर्ण जीवन व्यतीत करें।
इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के खेल और सलेक्शन के लिए पुरे प्रदेश में वीर फाउंडेशन ने प्रभारी नियुक्त किये है जिसमे दुर्ग संभाग के खेल और खिलाडीयो के चयन के लिए नवागढ़ निवासी अमित जैन को संभाग प्रभारी बनाया गया है।
अपनी नियुक्ति पर अमित जैन ने वीर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन अधिवक्ता और प्रदेश महामंत्री आशीष जैन का आभार व्यक्त करते हुए बताया की वीर फाउंडेशन के प्रमुख संरक्षक प्रदेश शासन के मंत्री राजेश मूणत,संसदीय सचिव लाभचंद बाफना,इंदरचंद धाड़ीवाल,गजराज पगारिया,लोकेश कावड़िया,तिलोक बरडिया,मोतीलाल झाबक जैसे बडे राजनितिक जनप्रतिनिधि,समाजसेवी,और व्यवसायी इस फाउंडेशन से जुड़े हुए है।
जैन ने इस संस्था के कार्ययोजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा की सकल जैन समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से यह खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है,गत वर्ष टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद क्रिकेट के अलावा अन्य खेलो के प्रति भी रुझान को देखते हुए कैरम प्रतियोगिता,शतरंज, फुटबाल सहित महिलाओ का क्रिकेट के साथ अंडर 16 के बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के सकल जैन समाज के लोग हिस्सा ले सकते है।
इस वर्ष आयोजित कराये जाने वालीं खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए आप महिला/पुरुष वर्ग में अपना या अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
शतरंज प्रतियोगिता
13 से 15 अगस्त को कैरम प्रतियोगिया
सितम्बर 2017 में फुटबॉल प्रीमियर लीग
छत्तीसगढ़ चैम्पियंस लीग डयूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का
सलेक्शन एवं प्रेक्टिस केम्प
अक्टूबर - नवंबर माह 2017
,डयूज बॉल लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश की कुल 8 टीमो के बीच 15 से 25 दिसंबर 2017 तक प्रतियोगिता चलेगा।
4 जनवरी से 16 जनवरी 2018
टेनिस बॉल फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट जैन प्रीमियर लीग के अंतर्गत खेला जायेगा।
वूमन्स क्रिकेट सीरीज,अंडर 16 क्रिकेट सीरीज टूर्नामेंट,जेपीएल क्रिकेट नॉकआउट टूर्नामेंट जिसमे पुरे प्रदेश की 32 टीम भाग लेंगी।
खिलाडी गण
www.praveenjain.in/veer-sports-registration/ पर जाकर अपना आनलाइन एंट्री कर सकते है।
इन सभी खेलो में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2017 रखा गया है इसमें खिलाडी अकेले या अपने जोड़ीदार के साथ भाग ले सकता है।
जैन के अलावा दुर्ग के पार्षद ऋषभ जैन और भिलाई ज्ञानचंद जैन को भी दुर्ग संभाग का प्रभारी बनाया गया है।