नगरपंचायत नवागढ़ के तत्त्वधान नगरपंचायत स्तरीय हरेली महोत्सव में विभिन्न विधायो की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नगर के सभी स्कूलों और नगर के बालक बालिकाओ ने भाग लिया जिसमे गेड़ी दौड़,बिल्लश,मटकी फोड़,बैल दौड़,सुरीली कुर्सी ,नारियल फेक,फुगड़ी, मटकी दौड़ का आयोजन हुवा सबसे रोमांचक रस्सी खीच रहा जिसमे एक तरफ जन प्रतिनिधि और दूसरी तरफ कर्मचारी गण रहे जिसका लोगो ने खूब आनंद लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयाल दास बघेल सहकारिता संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी ने की अध्यक्षता जिला के महामंत्री श्री विकास दीवान जी थे विशेष अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग जी , सभी पार्षद एल्डरमेन और गणमान्य नागरिक थे
माननीय मंत्री जी ने विलुप्ति की ओर जा रहे छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रमुख त्योहार के उत्साह को पुनः जीवंत करने के लिए सभी नगर वासियो को साधुवाद दिया
25 July 2017
Home »
» नवागढ़ में देर रात तक रही हरेली महोत्सव की धूम