अगर आप संस्कृत को अपनी बोल-चाल की भाषा बनाना चाहते है, संस्कृत मे बोलना चाहते है। तो यह संभाषण वर्ग आपके लिए है।
भाग लेने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं, आगामी रविवार दिनांक 16/07/2017 को नवागढ़ में संस्कृत संभाषण वर्ग होगा, संस्कृत सीखने की इच्छा रखने वाले सभी व्यक्ति आमंत्रित है।
निवेदन है कि एक दिन पूर्व शनिवार तक अपने नाम आदि की सूचना अवश्य दे, ताकि उचित व्यवस्था की जा सके।
स्थान- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च. मा. वि. नवागढ़
समय- 2 बजे से 5 बजे तक
नाम दर्ज कराने के लिए नीचे ☟ लिखे मोबाइल नंबर मे संपर्क करें-
रविन्द्र शर्मा +919977399419
श्री कांत शर्मा +919303009940
चन्द्रशेखर शर्मा +919977344157
शेखर शर्मा 8717960240
एकः लक्ष्यः एका भाषा जन जन भाषा संस्कृत भाषा