भगवान शमी गणेश (खेड़ापति) की पुण्यधरा नवागढ़ में वरिष्ठ साहित्यकार स्व.श्री त्रिलोक सिंह खुराना जी की पुण्यतिथि में आयोजित भव्य कवि सम्मेलन इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया। श्री शमी गणेश साहित्य समिति नवागढ़ द्वारा त्रिलोक सिंह खुराना की पुण्यतिथि मनाई गई ।
साहित्य को नगर में स्थापित करने वाले पुरोधा स्वर्गीय श्री त्रिलोक सिंह खुराना की पुण्यतिथि पर शिक्षक सुमंत किशोर वैष्णव ने कहा कि खुराना जी सहज-सरल तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व के थे। श्री जे.जी. गोस्वामी ने कहा कि उनका प्रभाव संपूर्ण क्षेत्र में था।श्री सुरेंद्र चौबे ने कहा कि उनकी कमी कोई भी पूर्ण नहीं कर सकता, वह अद्वितीय थे। वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदलाल खुराना ने कहा कि त्रिलोक सिंह खुराना से इस क्षेत्र का प्रत्येक व्यक्ति हृदय से जुड़ा हुआ था, ऐसे व्यक्तित्व को याद कर उनसे प्रेरणा प्रेरणा लेनी चाहिए। त्रिलोक सिंह खुराना के ज्येष्ठ सुपुत्र हरप्रीत सिंह खुराना ने अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए स्वर्गीय श्री त्रिलोक सिंह खुराना की चंद रचनाओं को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के जाने माने गीतकार राजकमल सिंह राजपूत ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। नंदराम निशांत ने अपनी गजलों से सबको सराबोर कर दिया। कवयित्री निशा आनंद तिवारी ने श्रृंगार की झड़ी लगा दी और श्रोताओं को श्रृंगार का रसास्वादन कराया । वीर रस के सुनील शर्मा ने अपने ओजपूर्ण गीतों से देशभक्ति का माहौल खड़ा किया। और श्रोताओं को भारत माता की जय जय कार करने के लिए प्रेरित किया।
गजल सम्राट अनिल तिवारी ने अपनी सुमधुर आवाज से श्रोताओं को खुश कर दिया। अभिलाषा पांडेय ने विभिन्न रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भावुक कर दिया। हास्य के पुरोधा कृष्णा भारती ने लोगों को अपनी रचनाओं के माध्यम से हंसा-हंसाकर कर लोटपोट कर दिया। सुरेंद्र चौबे ने क्षणिकाओं के माध्यम से लोगों को गुदगुदाया।
हास्य संचालन करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने समा बांधे रखा जिससे श्रोतागण देर रात तक कवियों को सुनने का आनंद लेते रहे। जाने-माने छंदकार रमेशकुमार सिंह चौहान ने अपनी रचनाओं के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया।
अनवरत 5 घंटे तक मानसूनी एवं काव्य वर्षा दोनों साथ-साथ चलती रही। वाटरप्रूफ पंडाल में श्रोताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। अंतिम कवि तक श्रोता अपने स्थान से हिले तक नही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन श्री शमी गणेश साहित्य समिति नवागढ़ द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष रमेशकुमार सिंह चौहान ने किया। विशेष सहयोग बबलू ताम्रकार, अरुण बरनवाल, अमर सिंह खुराना, गुरमीत सिंह खुराना, जागेश्वर साहू, दीपचंद देवांगन, संतू जायसवाल जी का रहा।