श्री शमिगणेश साहित्य समिति नवागढ़ एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के संयुक्त तत्वाधान में 25 जून को स्वर्गीय त्रिलोक सिंह खुराना की पुण्यतिथि को साहित्यिक रूप में मनाया जाएगा। त्रिलोक सिंह खुराना नवागढ़ के साहित्य के पुरोधा थे। इसके अलावा नगर के सामाजिक कार्यों में उनकी अहम भूमिका हुआ करती थी। क्षेत्र के नगरवासियों में आज भी उनके प्रति अपार श्रद्धा और प्रेम विद्यमान है। उन्होंने नगर में साहित्य और समाज के उत्थान के लिए अनेक स्वप्न देखे थे किन्तु अल्पकाल में ही वे परलोक सिधार गए। उनके साहित्यिक एवं सामाजिक स्वप्नों को पूर्ण करने के प्रयास में श्री शमिगणेश साहित्य समिति ने उनकी पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया। इस पुनीत कार्य में नगर के वरिष्ठ नागरिक तथा साहित्य प्रेमी भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। 25 जून को रात 8 बजे राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में किया जाएगा जिसमें वीर रस के कवि सुनील शर्मा, छत्तीसगढ़ी गीतकार राजकमल सिंह राजपूत, हिंदी के गजलकार अनिल तिवारी, श्रृंगार की कवियत्री निशा तिवारी, हास्य के कवि ऋषि वर्मा, छत्तीसगढ़ी गीतकार नंदराम निशांत, गीतकार अभिलाषा पांडेय, छंदकार रमेश कुमार सिंह चौहान और हास्य कवि एवं संचालक मनोज श्रीवास्तव शिरकत करेंगे।