शिक्षक राष्ट्र की पूंजी है,
शिक्षक सफलता की कुंजी है,
कोई युग खाली नहीं रहा शिक्षकों से,
ये आवाज हर कहीं गूंजी है,
इसलिए कदम से कदम बढ़ाना होगा,
अपना समय देश को चढ़ाना होगा,
केवल छात्र तक नहीं शिक्षकों की भूमिका,
कक्षा के साथ देश और समाज को पढ़ाना होगा।
शिक्षक सफलता की कुंजी है,
कोई युग खाली नहीं रहा शिक्षकों से,
ये आवाज हर कहीं गूंजी है,
इसलिए कदम से कदम बढ़ाना होगा,
अपना समय देश को चढ़ाना होगा,
केवल छात्र तक नहीं शिक्षकों की भूमिका,
कक्षा के साथ देश और समाज को पढ़ाना होगा।